Monday, December 23, 2024
Patna

मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तृतीय चक्र का शुभारम्भ,0-5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण 

Patna;बेतिया /। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 के तीसरे चक्र का उद्घाटन भितहा बनकट, बैरिया प्रखंड में सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने किया।

 

 

 

 

इस अवसर पर सीएस ने बताया कि 27 नवम्बर से 2 दिसंबर तक मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तृतीय चक्र का अभियान चलाया जाएगा। इसमें खासकर गर्भवती महिलाओं एवं 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा। मौके पर डॉ दुबे ने कहा कि बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण जरूरी होता है। इसे अवश्य कराना चाहिए। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिले भर के सभी प्रखंडों में जागरूक करते हुए बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है। डीआईओ डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान में विशेष ध्यान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं पर रखा जा रहा है। जो कि किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए हैं।

 

 

 

 

12 तरह की बीमारियों से सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण:

 

मौके पर डीआईओ ने कहा कि इस अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 12 तरह की बीमारियों से बचाने के लिये बीसीजी, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, पेंटावेलेंट, एफआईपीवी, आरवीवी, पीसीवी तथा एमआर के टीके लगाए जाएंगे। इसी प्रकार नियमित टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं को टीडी-1, टीडी-2 व बूस्टर टीडी के टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 979 सत्रों पर अभियान चलेगा। जिसमें जिले के 8184 बच्चे एवं 1573 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण हेतु लक्षित किया गया है।

 

सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण:

 

मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकरण जरूरी होता है।

 

 

 

इसे अवश्य कराना चाहिए। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिले भर के सभी प्रखंडों में जागरूक करते हुए बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है। डीपीएम ने कहा कि इस अभियान में विशेष ध्यान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं पर रखा जा रहा है। जो किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह, यूनिसेफ़ एसएमसी राजीव कुमार, डब्ल्यूएचओ के तरुण कुमार, यूएनडीपी के अरविन्द कुमार,प्रभारी डॉ मिथिलेश चन्द्र, बीएचएम, बीसीएम, बीएमसी और एएनएम, सभी सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि, सहित अन्य स्वस्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!