Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड की मदद से चला जांच अभियान

समस्तीपुर।छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की भीड़ के नियंत्रण एवं ट्रेन के बोगी में अगलगी की घटनाओं को देखते हुए आरपीएफ, सिविल पुलिस व रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की शाम सदर एसडीओ दिलीप कुमार, आरपीएफ कमांडेंट एसजेए जानी, सहायक कमांडेंट टीएस गोपा कुमार, सदर डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय के द्वारा स्टेशन रोड मारवाड़ी बाजार की साइड में अनाधिकृतरूप से रोड जाम कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को रोड जाम नहीं रखने को लेकर चेतावनी दी गई।

 

आरपीएफ अधिकारियों के साथ भीड़ नियंत्रण व ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा हुई। शुक्रवार को मुख्यालय हाजीपुर से आपदा प्रबंधन हेतु चीफ मेकेनिकल इंजीनियर चौधरी द्वारा समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण और तैयारी का जायजा लिया गया। इसी क्रम मे बाहर से आने वाले यात्रियों के सामने कि चेकिंग सहायक कमांडेंट टीएस गोपा कुमार द्वारा आरपीएफ डॉग स्क्वायड की मदद से विस्फोटक सामग्री, प्रतिबंधित सामने की गहन चेकिंग भी की गई। जांच अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, अंगद कुमार, पीके चौधरी, एएसआई शशिकांत तिवारी, संगीत राजू, सीआईबी के रामनाथ, दीपक कुमार व अन्य शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!