Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

समस्तीपुर की खबर: DM ने भारतमाला प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण,अवरोध को दूर कर समय से काम पूरा करने का दिया निर्देश

समस्तीपुर की खबर:DM योगेंद्र सिंह ने गुरुवार को भारतमाला परियोजना पैकेज 4 का दरभंगा सीमा के हायाघाट की ओर से समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के खरसंड, रतवाड़ा व सिमरिया भिंडी पंचायत के अंतर्गत बनने वाले पथ का निरीक्षण किया। इस पथ के 2.5 किलोमीटर विस्तार में से 250 मीटर पर स्थानीय अवरोध के कारण पथ निर्माण का कार्य प्रभावित है। पथ निर्माण में अवरोध का मुख्य कारण भू-अर्जन में मिलने वाले जमीन के मुवावजे का भुगतान है। निरीक्षण के बाद डीएम ने पथ निर्माण कार्य में आ रहे अवरोध को दूर कराने का निर्देश एसडीओ समस्तीपुर को दिया।

 

वहीं भू-अर्जन के मामले में लंबित मुआवजे का अविलंब भुगतान कराने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही अवरोधों को दूर कर ससमय प्रोजेक्ट को पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान भारत माला परियोजना पैकज-4 के परियोजना निदेशक, कार्यपालक अभियंता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी व संवेदक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!