Wednesday, January 15, 2025
sports

India vs South Africa:जडेजा ने झटका 5 विकेट तो कोहली ने लगाया शतक,243 रनों से जिता India

India vs South Africa ।World Cup 2023: भारत ने आज के रोमांचक मैच में साउथ आफ्रीका को 243 रनों से मात दे दी है। भारत की तरफ से जडेजा ने 5 विकेट लिए, शमी-कुलदीप को 2-2 विकेट मिले।भारतीय टीम ने SA को करारी शिकस्त देकर World Cup में अपनी 8वीं जीत दर्ज की है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मुकाबला खेला गया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सबसे मजबूत टीमों में से एक है।

टीम इंडिया की पारी खत्म

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली और अपने वनडे करियर का 49वां शतक भी लगाया। विराट कोहली के अलावा रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव की तेज पारी के कारण भारतीय टीम एक दमदार टोटल तक पहुंच सकी। साउथ अफ्रीका की पारी अब से कुछ ही देर में शुरू होगी

विराट कोहली का शतक

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 119 गेंदों पर शतक जड़ा है। यह उनके वनडे करियर का 49वां शतक है। विराट कोहली ने 277 पारियों में यह कारनामा करते हुए सचिन के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों की बराबरी कर ली है।
भारत की तरफ से जडेजा ने 5 विकेट लिए, शमी-कुलदीप को 2-2 विकेट मिले।भारतीय टीम ने SA को करारी शिकस्त देकर World Cup में अपनी 8वीं जीत दर्ज की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!