वायु प्रदूषण के स्तर में तेजी,पटना का एक्यूआई 290 रहा,इन शहरों में हर दिन बढ़ रहा प्रदूषण
पटना।शहर में एक बार फिर से वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। छठ पूजा के एक दिन पहले तक शहर की हवा प्रदूषण मुक्त हो गई थी। लेकिन, छठ पूजा के बाद हवा में धूल-कण और कार्बन संबंधित गैसों की मात्रा में वृद्धि हुई है। वायु प्रदूषण विशेषज्ञों की मानें तो छठ पूजा के बाद सड़कों पर हैवी ट्रैफिक, छठ पूजा के दिन घाटों पर आतिशबाजी और सुबह-शाम हल्की धुंध होने के कारण पटना में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। मंगलवार को पटना का एक्यूआई लेवल 290 जबकि सोमवार को 257 रिकॉर्ड दर्ज किया गया था।
गांधी मैदान, राजाबाजार और दानापुर इलाकों में चलने वाली हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत खराब था। इन इलाकों में एक्यूआई लेवल 301 से 368 तक रिकॉर्ड किया गया। वहीं आरा, भागलपुर, सहित राज्य के छह जिलों में एक्यूआई लेवल 301-400 के बीच रहा। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानक के अनुसार एक्यूआई लेवल 301 से 400 के बीच है तो वहां की हवा लोगों के लिए स्वास्थ्य के लिए बहुत खराब है।