Monday, February 24, 2025
Samastipur

सिमरिया गंगा नदी तट पर बन रहे रिवर फ्रंट का उद्घाटन जनवरी में करेंगे मुख्यमंत्री,श्रद्धालुओ को मिलेगी सुविधा

 Samastipur!begusarai!सिमरिया गंगा नदी तट पर बन रहे रिवर फ्रंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनवरी माह में किया जाएगा। प्रथम चरण में बन रहे 250 मीटर की सीढ़ी का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा के द्वारा निरीक्षण किया गया।

 

 

इस दौरान सबसे पहले धर्मशाला का निरीक्षण किया जहां एक मंजिल धर्मशाला निर्माण कार्य की ढलाई कार्य पूरा हो गया है और दूसरी मंजिल का कार्य प्रगति पर है। वहीं जल संसाधन विभाग की देखरेख में सिक्स लेन पुल के पश्चिम से 250 मीटर सीढ़ी निर्माण कार्य, सीढ़ी पर पत्थर लगाने, पार्क स्थल पर पौधारोपण, लाइटिंग सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया गया।

 

 

निरीक्षण के क्रम में मंत्री संजय झा ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी के साथ नक्शा को देखते हुए स्थल पर किए जा रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!