Thursday, January 16, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:भूमि विवाद में खोकसा में वृद्ध व्यक्ति को बॉस-बल्ला से पीटकर किया हत्या,9 लोगों पर FIR दर्ज

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में इन दिनों जमीन को लेकर मारपीट कि घटना बढ़ गई है. घटना को लेकर सर फोड़ने से लेकर हत्या तक हो रही है. ताज़ा मामला थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के खोकसा रसलपुर टोला में भूमि विवाद में एक पक्ष द्वारा वृद्ध व्यक्ति को बॉस-बल्ला से पीटकर हत्या कर दिया.मृतक कि पहचान रसलपुर वार्ड 4 निवासी स्व.बौए लाल के पुत्र रामाशीष राय(65) के रूप में हुई है.इसे लेकर मृतक के नाती अनीश कुमार ने आवेदन देते हुए बताया कि सात कठ्ठा जमीन को लेकर कई सालो से विवाद चल रहा था.शनिवार कि रात 9 बजे रंजीत राय खेत जोतने गया!

 

 

जिसकी जानकारी मेरे नाना रामाशीष राय को हुई तो वह रोकने के लिए गए.तो रंजीत राय बोला कि आज खून कि नदी बहेगा.जिसके बाद रसलपुर निवासी चुन चुन राय,संजीव राय,मंचून राय,खलटू राय,बिलटू राय,सुनीता देवी,सुलेखा देवी,घोड़ीआ देवी एंव अन्य लोग पहले से मारने कि तैयारी कर के आये सभी नमिता आरोपी मेरे नाना को बॉस बल्ले से मारने लगा.जब तब हम लोग पहुँचे तक तब मेरे नाना को मार दिया था.रोकने पर मेरे साथ भी मारपीट किया गया!

 

 

 

घटना को लेकर स्थानीय थाना को सुचना दी गई.सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के नाती के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कि जा रही है. आरोपी घर छोड़ कर फरार है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है!

Kunal Gupta
error: Content is protected !!