Friday, January 10, 2025
Samastipur

बेगूसराय पहुँचे IAS केके पाठक शिक्षकों पर भड़के,कहा आप लोग बच्चोंएल का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं, क्या किया है अब   

Samastipur.बेगूसराय।बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पिछले कई महीनों से एक्टिव हैं। इस कड़ी में वे आज बेगूसराय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। जेके इंटर स्कूल के निरीक्षण के दौरान केके पाठक काफी गुस्से में दिखे। शिक्षकों की जमकर क्लास लगाई।

 

 

केके पाठक ने शिक्षकों से कहा कि अगर आप लोग पांच-पांच बच्चों को भी अडॉप्ट कर लें और उन्हें मार्च तक सभी सब्जेक्ट्स पढ़ाने का निर्णय लें तो उन बच्चों का कल्याण हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि स्कूल से 400 बच्चे ऐसे होंगे, जिन्हें कुछ नहीं आता होगा।

 

उन्होंने कहा कि मुझे गुस्सा तब आता है, जब बच्चे किताब खोलकर एक लाइन नहीं पढ़ पाते। तब लगता है कि आप लोगों ने अब तक क्या किया। केके पाठक ने शिक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग बच्चे का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। आप लोगों ने अब तक किया क्या है। इतना कहने के बाद वे वहां से निकल गए।उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से कहा कि यहां टीचर्स की इतनी सारी फौज है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आप लोगों की तनख्वाह 40-40 हजार रुपए हैं, लेकिन पढ़ाने में शून्य है। मैं इसी स्कूल से 400 बच्चों को निकाल सकता हूं, जो ठीक से विषय भी नहीं पढ़ सकते हैं।

 

 

स्कूल में फैले कचरे पर भी बिफरे

 

जेके इंटर स्कूल में शिक्षक कक्ष के बाद केके पाठक ने शौचालय जाकर वहां साफ-सफाई का जायजा लिया। शौचालय से कुछ ही दूरी पर कचरा पसरा था, जिसे देखकर वे बिफर गए। फिर तुरंत वहां के कर्मी को बुलाकर व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।केके पाठक ने स्कूल के प्रिंसिपल और अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक काम करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल के मैदान को भी साफ कराने के आदेश दिए।

 

स्कूल परिसर में प्रस्तावित संयुक्त शिक्षा कार्यालय बनाने के निर्देश

अपर मुख्य सचिव ने बेगूसराय दौरे के दौरान कंकौल,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुशील नगर,जीडीआर उच्च विद्यालय बड़ी बलिया तथा साहेबपुर कमाल के मध्य विद्यालय बिंद टोली का भी निरीक्षण किया।सभी जगह पर उन्होंने मंथली टेस्ट,क्वार्टरली टेस्ट, वर्ग कक्ष, साफ-सफाई की जानकारी ली तथा बच्चों और शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने तथा विद्यालय व्यवस्था दुरुस्त करने का भी आदेश दिया।

 

इससे पहले विष्णुपुर स्थित टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज (पीटीईसी) में शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी लेने के दौरान केके पाठक ने बेसिक स्कूल परिसर में प्रस्तावित संयुक्त शिक्षा कार्यालय बनाने का आदेश डीएम को दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!