Wednesday, January 22, 2025
Patna

Happy Birthday Tejashwi Yadav;34 साल के हुए बिहार के ‘तेज’,केक काट मनाया ऐसे जन्मदिन..

Happy Birthday Tejashwi Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आज (9 नवंबर) को जन्मदिन है। तेजस्वी यादव 34 बरस के हो चुके हैं उनके इस जन्मदिन को खास बनाने के लिए आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में तैयारियां की हैं। तेजस्वी ने रात को ही अपने जन्मदिन का केक पिता लालू यादव, अपनी मां और बड़े भाई तेज प्रताप यादव,पत्नी के साथ काट कर मनाया। इस मौके पर उनकी मां राबड़ी देवी भी मौजूद रही. तेजस्वी यादव ने जन्मदिन के मौके पर केक काटकर मां का आशीर्वाद लिया. वहीं, बड़े भाई और मां को खुद केक खिलाया. 

(Happy Birthday Tejashwi Yadav)

वही सोशल मीडिया पर राजद द्वारा यह पोस्ट किया गया कि
“युवाओं के आदर्श ,नौकरी रोजगार जैसे मुद्दों के जन्मदाता, आर्थिक न्याय की नींव रखने वाले माननीय उपमुख्यमंत्री श्री Tejashwi Yadav जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं । हम सभी आपकी लंबी उम्र, स्वस्थ, सफल एवं खुशहाल जीवन की मंगलकामना करते है। #TejashwiYadav #HBDतेजस्वी_नौकरीदिवस”

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पूर्वी चंपारण जिला राजद ने मनाई खुशियां

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर राज्यभर में राजद ने खुशियां मनाई. एक दूसरे को लड्डू खिलाए और तेजस्वी के लंबी उम्र की कामना भगवान से कर रहे हैं. पूर्व संध्या पर पूर्वी चंपारण जिला RJD ने खुशियां मनाई. राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव के जन्म दिन को जिला RJD 9 नवंबर को मनाएगा, लेकिन एक दिन पहले जन्मदिन के पूर्व संध्या पर पार्टी नेताओं ने खुशियां मनाई है और उनकी लंबी उम्र की कामना की है. इस आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के कई प्रकोष्ठ के नेता मौजूद रहे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!