Monday, January 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

शाम में घरवालों से हुआ विवाद,रात्रि में घर के बाहर सोये वृद्ध की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत,जाँच में जुटी Dalsinghsarai पुलिस

Dalsinghsarai News!दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर में एक वृद्ध की मौत चर्चा का विषय बना हुआ है.ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है की उसे जहर देकर मार दिया गया.मामला दलसिंहसराय नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 20 पुरानी पंचायत भवन के पास एक वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.मृतक की पहचान स्व. टहल साह के पुत्र सत्यनारायण साह (70) के रूप में हुई है.मौत की सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

मृतक ने पिछले महीने 10 अक्टूबर को दलसिंहसराय थाना व वरिय पदाधिकारियों को आवेदन देते हुए अपने बेटे नप क्षेत्र के वार्ड 20 के पार्षद प्रियंका कुमारी के पति श्याम कुमार साह व अपनी पत्नी पर मारपीट करने,खाना पीना ना देने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाया था।

 

मृतक के आसपास के ग्रामीण ने बताया कि रविवार की देर रात्रि घर पर किसी बात को लेकर विवाद की आवाज सुनाई दिया था. उसके बाद वृद्ध मृतक का सामान उसके रूम से बाहर घरवालों ने फेंक दिया.मृतक घर के आसपास के पड़ोसियों से खाना माँग कर पहले भी खाते थे.कल रात भी वह खाये फिर अपनी दवा लेकर घर के बाहर ही सो गए.सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने इन्हे जगाया तो इनकी मौत हो चुकी थी।

 

मृतक के तीन बेटे है.जिसमें बड़ा बेटा संतोष साह बाहर रह कर कमाता था.घर पर दो बेटा गोरे लाल साह एंव श्याम साह ओर उनकी पत्नी पोता सभी रहते थे.बराबर मृतक व उनके परिजनों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद होता रहता था.ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि वृद्ध व्यक्ति को जहर देकर उनका बेटा व पत्नी ने मार दिया।वही मृतक कि पत्नी व बेटा सुभाष साह ने बताया कि वह घर पर नहीं थे.सुबह सुचना मिली कि पिता कि मौत हो गई तो हमलोग आये है.उनको पहले से कुछ बीमारी थी.घरवालों ने बताया कि शाम में कुछ बात को लेकर झंझट हुआ था.कैसे मरे है इसकी जानकारी नहीं है।

 

वही थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा गया है.आवेदन मिलने पर आगे कि करवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!