काव्य महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन,डॉ आरती ने ‘सबसे अच्छा गांव है’ पढ़कर लोगों का दिल जीता,जुटे देशभर के प्रमुख साहित्यकार
Patna : रघुलीला रीसॉर्ट के सभागार में ‘सीतामढ़ी काव्य महोत्सव’ का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। नव भारती सेवा न्यास व माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ. गणेश राय डिग्री कालेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए इस महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से गणमान्य व प्रतिष्ठित स्थानीय कवि शामिल हुए। महोत्सव में डॉ. रामचंद्र पूर्वे (उपसभापति बिहार विधान परिषद् ) मुख्य अतिथि थे। संस्था की सचिव कवयित्री प्रीति सुमन ने बताया कि यह महोत्सव तीन सत्रों -पुस्तक विमोचन(‘काव्यम् ‘ काव्य-संग्रह),सम्मान – समारोह व विराट कवि सम्मेलन में संपन्न हुआ।
कॉलेज के सचिव डॉ. गणेश राय ने बताया कि ऐसे आयोजन साहित्यिक गतिविधियों में वृद्धि के साथ-साथ नये साहित्यकारों को प्रकाश में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।महोत्सव में सभी साहित्यकारों को धन्यवाद ज्ञापन करने का कार्य प्रशाखा पदाधिकारी नेहा भारती ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि महोत्सव कि जितनी प्रशंसा की जाए,कम है। सीतामढ़ी में फिर से सांस्कृतिक-साहित्यिक जागरण हो रहा है।इसके लिए कवयित्री प्रीति सुमन की जितनी प्रशंसा की जाए,कम है।
कार्यक्रम का संचालन कवि नवनीत कृष्ण ने किया। महोत्सव में युवा कवि कुंदन आनंद ने ‘है नमन तुमको पावन हे.सीतामढ़ी’पढ़कर तीसरे सत्र में कवि सम्मेलन की शानदार शुरुआत की।डॉ आरती कुमारी ने ‘सबसे अच्छा गांव है’ पढ़कर लोगों का दिल जीत लिया। हास्य कवि रंजीत दुधु ने ‘सब कमाई ऐकरे में हमर समाल हे,ई मोबाईलबा हमरा ले काल है’ पढ़कर लोगों को ठहाके लगाने पर मज़बूर कर दिया।कवयित्री प्रीति सुमन ने सीतामढ़ी पर अपनी रचना पढ़कर लोगों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में शिरकत करने वाले मुख्य रचनाकारों में काठमांडू से करुणा झा ,मुंबई से कृष्णानंद दिक्षित,लखनऊ से बलवन्त सिंह, निवेदिताश्री, मुकेश कुमार मिश्रा, शीला वर्मा ‘मीरा’,सहरसा से प्रियांक झा, खगड़िया से स्वराक्षी स्वरा ,पटना से मोईन गिरिडीहवी,मधुरेश नारायण, शमा तसमीन नाज़ा ,समस्तीपुर से कुंदन आनंद,अर्चना चौधरी ,बिहार शरीफ से रंजीत दुधु ,गया से कुमार आर्यन,नालंदा से नवनीत कृष्ण ,मुजफ्फरपुर से पंकज कर्ण, डॉ आरती कुमारी, आस्था दीपाली,चांदनी समर, आमिर हमजा, मधुकर वनमाली ,सीवान से नीलम श्रीवास्तव,हाजीपुर से नगेन्द्र मणि, रेणु शर्मा। दरभंगा से नैना साहू, डॉ मनोज कुमार आदि शामिल थे। विमल परिमल , संगीता चौधरी, धीरेन्द्र झा माणिक्य, कल्याणी शाही, रामकिशोर चकवा, सत्येंद्र मिश्र, बच्चा प्रसाद विह्वल, आदी सीतामढ़ी के वरिष्ठ कवियों ने सफल आयोजन हेतु बधाई दी हैं।