Saturday, January 11, 2025
Patna

बिहार के इस सिपाही ने गर्लफ्रेंड को थमा दी सरकारी पिस्टल, फोटो वायरल होते ही एसपी ने किया यह काम..

Patna:गोपालगंज में तैनात एक सिपाही को अपने गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना महंगा पड़ गया। और नौबत नौकरी पर आ गई। दरअसल नगर थाने में तैनात सिपाही अनिल कुमार ने अपनी प्रेमिका को पहले तो सरकारी पिस्टल थमा दी । और फिर दोनों ने रील बनाई। जब ये रील वायरल हुई तो जिले के कप्तान तक भी पहुंच गई। जिसके कार्रवाई करते हुए एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। और अब पुलिस सिपाही की प्रेमिका पर भी कार्रवाई का मन बना रही है।

 

दरअसल सिपाही अनिल कुमार ने पुलिस मैनुअल को दरकिनार करते हुए अपनी सरकारी पिस्टल प्रेमिका के हाथों में थमा दी। और फिर दोनों ने पिस्तौल के साथ फोटो खींची और फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। और जब ये वीडियो वायरल हुआ तो तमाम पुलिसकर्मियों के अलावा एसपी तक भी ये वीडियो पहुंच गया। जिसके बाद एसपी ने सिपाही पर कार्रवाई का आदेश सुना डाला।

 

 

 

 

 

बताया जा रहा है कि फोटो में जो युवती नजर आ रही है। व सदर अस्पताल में डायलिसिस वार्ड में तैनात है। जिसका वीडियो सिपाही के साथ हाथ में पिस्टल लिए वायरल हुआ है। सिर्फ भौकाल दिखाने के लिए दोनों ने इस तरह का वीडियो बनाया था। लेकिन एसपी ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। सिपाही तो लाइन हाजिर हो ही गया। अब युवती पर भी कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि ये सुरक्षा से खिलवाड़ का भी मामला है।

 

बताते चलें कि हाल ही में पटना में भी एक युवती ने हथियारों का प्रदर्शन कर मरीन ड्राइव पर स्टंटबाजी की थी। उसने इसका रील बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। लेकिन ऐसा करना उसे महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पहले, सहरसा जिले में अवैध हथियार के साथ एक युवक की फोटो भी वायरल हुई थी। युवक जिले के बनमा ओपी क्षेत्र के रसलपुर वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है। वायरल तस्वीर में युवक एक पिस्टल हाथ में लिए हुए दिखा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!