Thursday, January 16, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय शहर में फर्नीचर दुकान के गोदाम में आग लगने से लाखों का सामना जलकर हुआ राख।

दलसिंहसराय शहर के महावीर चौक वार्ड 26 स्थित विक्रम फर्नीचर व पूजा सतु के गोदाम व घर में रविवार कि दोपहर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी।गृह मालिक स्व.अरविन्द पोद्दार के पुत्र दीपक कुमार ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के कारण किसी ने पीछे से आग लगा दिया है।

 

 

 

वही सुचना पर पहुंची अग्निश्मन विभाग कि गाड़ी व स्थानीय लोगों कि कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान व घर में रखी सामान जल कर राख़ हो चुकी थी.दीपक ने बताया कि लगभग 5 लाख का सामान जल कर राख़ हो चूका है।

 

 

 

वही पास में एसबीआई बैक कि क़ृषि शाखा सहित कई दुकान थे. अगर आग तेजी से फैलती तो सभी इसके चपेट में आसकते थे.एक बड़ा हादसा होते होते बच गया.आग लगने के बाद आसपास के दुकानदारों ने अपना अपना दुकान का सामान बाहर निकालते दिखे।

 

 

 

दूसरी ओर नगर परिषद वार्ड संख्या 28 ढेपुरा में हरिश्चंद्र राय पिता कैल्लू राय के घर में भी अचानक आग लग जाने से घर जल कर राख़ हो गया.परिजनों ने आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया.आग लगने के बाद पहुंची दमकल कि गाड़ी व ग्रामीणों द्वारा कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.जिसमें हजारों का सामान जल कर राख हो गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!