Monday, December 23, 2024
Patna

खुशखबरी;बिहारवासियों को अब इन शहरों मे भी मिलेगा हवाई सेवा,सरकार ने बनाया पूरा प्लान

पटना। खुशखबरी।बिहार के छोटे शहरों के एयरपोर्ट को हवाई सेवा से जोड़ने की उम्मीद बढ़ी है। राज्य सरकार ने ऐसे छह से अधिक एयरपोर्ट पर सुविधाएं विकसित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि संबंधित एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति और भविष्य में जो कार्य किए जा सकते हैं उसका आकलन करते हुए संभावित खर्च का आकलन करें और सरकार को अपनी रिपोर्ट मुहैया कराए।

 

घोषणाओं से आगे बढ़ने की पहल

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में आधा दर्जन एयरपोर्ट ऐसे हैं जो राज्य सरकार के नियंत्रण में आते हैं। इन एयरपोर्ट से उड़ान प्रारंभ करने की पूर्व में भी घोषणाएं होती रही हैं, लेकिन यह कार्य घोषणाओं के आगे बढ़ा नहीं। अब एक बार फिर इस दिशा में पहल की गई है। विमानों में लोगों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए लोगों को उनके ही शहर से ही विमान सेवा मुहैया कराने की कोशिश है।

 

खर्च के आकलन का काम शुरू

कार्य प्रारंभ करने के पूर्व संबंधित एयरपोर्ट का आकलन होगा और देखा जाएगा कि इस नया रूप देने और चालू करने में कितना खर्च होगा। इस पर सरकार की सहमति ली जाएगी इसके बाद यहां क्षेत्रीय हवाई अड्डों पर चारदीवारी, वीआईपी लाउंज, हेलीपैड, गार्ड रूम, जेनेरेटर रूम, सेवा में तैनात गार्ड के लिए बैरक जैसे निर्माण कराए जाएंगे।

 

भवन निर्माण ने जारी किए निर्देश

भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संतोष कुमार की ओर से सभी प्रमंडलों के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता और मुख्य अभियंता दक्षिण उपभाग को इस संबंध में एक पत्र भेजा गया है। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्र में पडऩे वाले एयरपोर्ट के निर्माण पर होने वाले खर्च का प्राक्कलन गठित कर सक्षम प्राधिकार से सहमति लेकर आगे की कार्यवाही के लिए भेजे।

 

अभी पटना, दरभंगा व गया एयरपोर्ट ही चालू

बिहार में वर्तमान में 15 एयरपोर्ट हैं। छह घरेलू या क्षेत्रीय एयरपोर्ट हैं, तीन एयरबेस और तीन हवाई पट्टी हैं। फिलहाल पटना और दरभंगा से घरेलू उड़ानें हो रही हैं। जबकि गया से इंटरनेशनल उड़ान होती है।

 

इन हवाई अड्डों का संचालन

विमानपत्तन प्राधिकरण इनका संचालन करता है। राज्य सरकार के नियंत्रण में जो क्षेत्रीय एयरपोर्ट हैं वे हैं सहरसा, मुंगेर, रक्सौल, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय एयरपोर्ट। सैन्य एयरबेस हैं बिहटा वायु सेना, पूर्णिया एयरपोर्ट और सबेया एयरपोर्ट गोपालगंज। जबकि हवाई पट्टी बीरपुर, छपरा और कटिहार में हैं।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!