Wednesday, December 25, 2024
New To India

पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गीतिका को मिला 

नई दिल्ली.महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय झज्जर में भूगोल विभाग द्वारा दिनांक 04/ 11/2023 को पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रचना शर्मा (भूगोल विभागाध्यक्ष) के निर्देशन में किया गया।

 

 

 

पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के विषय पृथ्वी की आंतरिक संरचना, संसाधन ,परिवहन के साधन पवन संचलन ,नाइट्रोजन चक्र आदि थे । विभागाध्यक्ष डॉ रचना शर्मा ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विषयों की वर्तमान प्रासंगिकता और महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉक्टर माधवी शर्मा ने की।

 

 

 

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ माधवी शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं व्यावहारिक कौशल सिखाने का एक शानदार तरीका है क्योंकि यह प्रतिभागियों को नए तरीकों को आजमाने में मदद करता है ।मंच का संचालन एम ए फाइनल की छात्रा मनिंदी द्वारा किया गया ।इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीमती नीलम , श्रीमती प्रीति,श्रीमती ममता ने निभाई। प्रतियोगिता में एमए भूगोल प्रथम और अंतिम वर्ष की सभी छात्राओं ने भाग लिया ।

 

 

 

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गीतिका(एम ए प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान मनिंदी ( एम ए अंतिम वर्ष), तृतीय स्थान ऋषिका (एम ए प्रथम वर्ष )ने ग्रहण किया। छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए श्रीमती नीलम, डॉक्टर नीरू रोहिल्ला ,डॉ तितिक्षा रोहिल्ला उपस्थित रहे। अंत में विजेता छात्राओं को पुरस्कार दिया गया और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किए ।कार्यक्रम को सफल बनाने में भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति,ममता,रितु, नेहा जयश्री, शीतल की विशिष्ट भूमिका रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!