Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:मोख्तियारपुर मे हुए हत्याकांड में 5 लोगों पर FIR दर्ज,गांव में कैंप कर रही पुलिस,2 को पकड़ा

दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत दलसिंहसराय व उजियारपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर पचपैका गांव में सौतेली भाई की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर नामजद प्राथमिक की दर्ज की है। जिसमें उन्होंने अपने तीन सौतेले भाई विनोद महतो, मिथिलेश महतो, महेश महतो समेत पांच लोगों को आरोपित किया है। उधर, पुलिस ने इस मामले में सोमवार रात दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

 

दूसरी ओर पुलिस ने आरोपियों के घर में आग लगाने के मामले में भी प्राथमिक की दर्ज की है। दूसरी ओर हत्या फिर आरोपितों के घर में आग लगाए जाने के बाद उत्पन्न हुए तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर रही है। हालांकि सभी आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हैं।

 

 

तीन कट्ठा जमीन का विवाद बना हत्या का कारण

 

उधर सौतेले भाइयों के बीच लंबे समय से चली आ रही जमीनी विवाद का मुख्य कारण मृतक के सौतेले चाचा के घर के पास स्थित तीन कट्ठा जमीन का विवाद है। जो इन दोनों आरोपितों के कब्जे में था जबकि मृतक के भाई का कहना है कि पूर्वजों द्वारा वह जमीन उसके हिस्से में दी गई थी।

 

क्या बोले DSP

 

दलसिंहसराय के डीएसपी नजीब अनवर ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे वर्षों से चली आ रही तीन कट्ठा जमीन को लेकर विवाद है पुलिस ने इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिक की दर्ज की है। हत्या के बाद आरोपितों के घर में आग लगाए जाने का मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!