Wednesday, January 8, 2025
Patna

Patna:बालू माफिया के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी, 6 पोकलेन आग के हवाले,दहशत

patna news।पटना: बिहटा के पथलौटिया घाट पर अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर दो माफिया गिरोह के बीच सोन नदी के किनारे सैकड़ों राउंड गोलीबारी हुई. सैकड़ों राउंड गोलीबारी से इलाका थर्रा उठा. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. यह घटना सोमवार (30 अक्टूबर) की रात की बताई जा रही है. 

 

 

 

पथलौटिया बालू घाट पर प्रतिदिन करोड़ों रुपये का कारोबार होता है. नाव पर पोकलेन मशीन से बालू लोडिंग होती है. बीती रात को छह से अधिक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया. सरकार या पटना पुलिस इन माफिया को रोकने में अबतक असफल है. पुलिस पिकेट खोलने की बात कही थी, लेकिन वो भी नहीं खुली. वहीं पटना के आईजी ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की. आईजी ने कहा कि पटना की पुलिस और आरा की पुलिस मिलकर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

 

 

दोनों तरफ से हुई करीब 200 राउंड फायरिंग

 

 

अन्य दिनों की तरह सोन नदी के पथलौटिया बालू घाट पर बंदूक के बल पर बालू माफिया मनोहर राय गुट के बदमाश अवैध तरीके से खनन कर रहे थे. बालू माफिया अनिस यादव गुट के विकास उर्फ मुतन एवं मोनू कुमार कई बदमाशों के साथ पथलौटिया बालू घाट पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से करीब 200 राउंड गोलीबारी हुई. मनोहर गुट कमजोर पड़ा और जान बचाकर भागे. इसके बाद अनिस गिरोह के कई बदमाशों ने अवैध बालू खनन में लगी छह पोकलेन  मशीन को आग के हवाले कर दिया.

 

 

अनिस यादव पहले ही जा चुका है जेल

 

 

मालूम हो कि अनिस यादव को पटना की पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अनिस गिरोह का संचालन फिलहाल विकास उर्फ मुतन एवं मोनू कुमार के हाथों में है. आसपास के लोगों ने गोलीबारी एवं आगजनी की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

 

 

डीआईजी बोले- ‘हताहत की सूचना नहीं’

 

 

इस पूरे मामले में रोहतास डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है, लेकिन इसमें कोई हताहत की सूचना नहीं है. छह पोकलेन और जेसीबी जलाई गई है. पूरे मामले की घटना की जांच चल रही है. यह घटना पटना, छपरा और भोजपुर की सीमा में हुई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!