Wednesday, January 22, 2025
Patna

महिला क्रिकेट खिलाड़ी प्रीती कुमारी का चयन ईस्ट जोन क्रिकेट टीम मे हुआ,लोगो ने दिया बधाई 

patna:पू.चम्पारण क्रिकेट ने उपलब्धि में एक कड़ी और जुड़ गई जब जिले के उदयीमान महिला क्रिकेट खिलाड़ी प्रीती कुमारी(21)का चयन ईस्ट जोन टीम के लिए हुआ।

 

 

इसीडीसीए सचिव रवि राज के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि बीसीसीआई जोनल सेलेक्शन कमिटी के द्वारा के ट्रायल व कैम्प(त्रिवेन्दरम केरल) में किये गए प्रदर्शन के आधार पर प्रीती कुमारी का चयन किया गया हैं।चयनसमिति ने 15 सदस्यीय ईस्ट जोन टीम की सूची जारी कर दिया हैं।अब यह ईस्ट जोन की क्रिकेट टीम लखनऊ(यू.पी) में आयोजित बीसीसीआई से संबद्ध इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट(24 से 30 नवंबर)में भाग लेंगी।

 

 

इस टूर्नामेंट में ईस्ट जोन के आलावे नार्थ जोन, साउथ जोन,वेस्ट जोन और मिडिल जोन की टीम भाग लेंगी।रघुनाथपुर मोतिहारी निवासी चंदेश्वर तिवारी की पुत्री प्रीती कुमारी एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं।वर्तमान में प्रीती कुमारी बिहार महिला क्रिकेट टीम(सीनियर) की भी सदस्य हैं।प्रीती का जोनल टीम में चयन होना जिले के लिए एक अच्छी खबर हैं।सत्र 2018-19 से वह इसीडीसीए से सम्बद्ध हैं।

 

 

 

बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर सह इसीडीसीए उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम,सचिव रवि राज,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी,चयनसमिति चेयरमैन रामप्रकाश सिन्हा, सदस्य संजय कुमार टुन्ना,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,बीसीए अंपायर वेदप्रकाश, मो.कुद्दुस,मो.तैयब सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों ने प्रीती को उसकी उपलब्धि पर बधाई और शुभकामना दिया हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!