Thursday, January 9, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

पिता के प्रताड़ना से तंग आकर दो पुत्र ने कर दी पिता की हत्या,बचने के लिए किया यह काम..

Dalsinghsarai अनुमंडल क्षेत्र के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाड़ी छ्तवारी के बोरिंग पर सो रहे राजेंद्र सिंह की बिजली करंट से की गई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए पिता के हत्यारे दो पुत्र को गिरफ्तार किया है.दोनों पुत्र पिता कि प्रताड़ना से तंग आकर अपने दो साथी के मिलकर कर पिता की हत्या कर दिया था. हत्या को छुपाने के लिए बिजली करंट भी लगा दिया था.ताकि हत्या का पता न चल सके.

इसे लेकर डीएसपी मो नजीब अनवर ने बताया कि बीते 1 अगस्त को उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलाड़ी छ्तवारी के बोरिंग पर सो हुए अवस्था में राजेंद्र सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मृतक राजेंद्र सिंह की पत्नी मीरा देवी के आवेदन पर fir किया गया था.जिसने बिजली करंट से मौत की बात दोनो पुत्र महेश सिंह और दिनेश सिंह ने बताया था.इसे लेकर उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने अनुसंधान करते हुए के हत्या कांड का पर्दाफाश करते हुए दोनों पुत्र को गिरफ्तार किया है.

 

उन्होंने ने बताया की मृतक राजेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ दोनो बच्चों को काफी प्रताड़ित करता था.वर्ष 2011 में राजेंद्र सिंह को एक पुत्र हुआ था. पुत्र का रंग गोरा होने पर राजेंद्र सिंह ने उसे उठाकर खेत में फेक दिया. जिसके बाद पत्नी ने खोजकर घर इलाज के लिए ला रही थी.इसी दौरान रास्ते में राजेंद्र सिंह ने उसे पुत्र का गला दबाकर हत्या कर दिया था. उसके बाद अन्य दोनो पुत्र महेश सिंह और दिनेश सिंह के साथ भी मारपीट किया करता था.तंग आकर दोनों पुत्र ने पिता कि हत्या का साजिश रचा और सोये अवस्था में गला दबा कर हत्या कर दिया.दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!