सिमुलतला विद्यालय कि 12वीं कक्षा के अध्ययन परीक्षा में कोमल, तनुजा,आरती,मनीष का हुआ चयन,दिया बधाई
सिमुलतला विद्यालय .दलसिंहसराय,शहर में स्थित गुरुआश्रम दलसिंहसराय में वर्ग 11वीं विज्ञान में अध्ययरत रामपुर जलालपुर निवासी कोमल कुमारी,खोदबन्दपुर निवासी व शिक्षक सन्तोष कुमार की पुत्री तनुजा भारती और पुत्र मनीष कुमार,पगरा निवासी आरती कुमारी का चयन सिमुलतला आवासीय विद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय 12वीं वर्ग में अध्ययन परीक्षा में होने से उनके परिजन व संस्थान में खुशी का माहौल है।
ये सभी बच्चे बचपन से ही काफी मेधावी ओर अनुशासनिक है.इन्होने कठिन परिस्थिति में भी अपनी शिक्षा जारी रखी.जिसका प्रतिफल आज देखने को मिला है.
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रीति कुमारी,मार्गदर्शक रामगणेश कुमार सिंह,आयुष कुमार,कमल कुमार,संतोष कुमार,महेश कुमार,कुंदन कुमार ,योगेश कुमार,अभिनाश कुमार,सरिता कुमारी,अभिनाश कुमार चौधरी, राम कुमार,सिकेंद्र कुमार यादव ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जल भविष्य की कामना किया।