Sunday, December 22, 2024
Patna

रोजगार मेले का आयोजन,मेले में 629 युवाओं ने कराया पंजीयन,अगले चरण के लिए 318 युवा चयनित

patna;किशनगंज ।जीविका के माध्यम से प्रखंड स्तर पर रोजगार – सह – स्वरोजगार परामर्श मेला आयोजित करने से छात्रों को उनके घर के आस-पास ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। वरीय उप समाहर्त्ता – सह – जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, रंजीत कुमार ने रसल हाई स्कूल, स्टेडियम मैदान बहादुरगंज में आयोजित रोजगार मेला का उद्घाटन करते हुए ये बातें कही। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने इस रोजगार – सह- स्वरोजगार परामर्श मेला का अधिक से अधिक लाभ लेने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने जीविका के माध्यम से किशनगंज जिला में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की ।

 

 

बहादुरगंज स्टेडियम मैदान में बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) अंतर्गत रोजगार, स्वरोजगार – सह – मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जीविका के माध्यम से आयोजित इस मेला में 629 युवाओं ने रोजगार प्राप्ति हेतु पंजीयन कराया। जिसमें 318 युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया। वहीं, 187 युवाओं ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( RSETI ) में पंजीयन कराया। बहादुरगंज जीविका प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित इस रोजगार मेला में बार बेंडिंग और शट्रिंग सर्विसेस से क्वेस काॅर्प और सेल्स से जुड़ी नवभारत फ़र्टिलाइज़र कंपनी, बीमा सलाहकार पद के लिए एल. आई. सी. , कृषि व्यवसाय से जुड़ी उर्वर धारा , ई काॅम एक्सप्रेस सहित अन्य कई कंपनियाँ एवं सरकारी उपक्रम ने हिस्सा लिया। साथ ही मेले में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत कार्यरत आई. लीड. , डीबीटेक सहित अन्य परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी (पीआईए) ने भी हिस्सा लिया।

 

 

रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत चलाए जा रहे निःशुल्क रोजगार, स्वरोजगार, रोजगार परक प्रशिक्षण संस्थानों की जानकारी दी गई। इन संस्थानों में युवक – युवतियों के लिए निःशुल्क रहने, खाने और प्रशिक्षण की व्यवस्था रहती है।जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार रंजीत कुमार डीपीआरओ ने रोजगार मेला भ्रमण किया तथा जीविका दीदियों और आगंतुक युवाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर राज्य कार्यालय जाॅब परियोजना प्रबंधक , मोबलाइजेशन कमल किशोर ने जिला में रोजगार और स्वरोजगार को लेकर जीविका के प्रयासों की सराहना की। छात्रों को इस मेला का अपने भविष्य निर्माण में सार्थक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

 

 

 

इस मौके पर उपस्थित जीविका के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक ने रोजगार व स्वरोजगार को लेकर जीविका द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने युवाओं को रोजगार सह स्वरोजगार मेले का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जीविका के प्रयास से किशनगंज जिला में युवाओं को रोजगार – स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही उनकी रूचि और योग्यता के अनुसार निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. युवक – युवतियों को सिलाई, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिशियन, सेल्स, कंप्यूटर, सॉफ्ट स्किल इत्यादि का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना अंतर्गत महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग से आने वाले युवाओं को वरीयता दी जाती है।

 

 

 

इस मौके पर जीविका बहादुरगंज प्रखंड के बीपीएम वरूण जयसवाल ने मेला में भाग लेने वाले अतिथि को धन्यवाद दिया। मेला में शामिल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। जीविका के जाॅब प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में कुल 10 कंपनियों ने भाग लिया। मेला में प्रशिक्षण एवं नौकरी के लिए अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दिया। इस अवसर पर जीविका कर्मी रानी , रविंद्र , खुशबू , राजेश , बुलबुल , गीता , कोनिका उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!