Bihar में इस वजह से नहीं बन पा रही सड़क, दिनदहाड़े 3 KM की सड़क लूट ले गए ग्रामीण
Patna.bihar के जहानाबाद से दिनदहाड़े चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल गांव में एक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. मजदूरों ने सड़क बनाने के लिए गीला मसाला जमीन पर डालना शुरू किया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मसाला भर-भरकर अपने घर ले जाने लगे. जिसकी वजह से सड़क नहीं बन पाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लोगों ने दिनदहाड़े सड़क लूट ली
यह घटना मखदूमपुर प्रखंड अंतर्गत औदान बीघा गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक यहां मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा था. लेकिन मटेरियल चोरी होने के वजह से सड़क पूरी नहीं बन सकी.
बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले ही आरजेडी विधायक सतीश कुमार दास ने कार्य का शुभारंभ किया था, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका क्योंकि जब जब सड़क बनाने का काम शुरू होता, कुछ स्थानीय लोग मटेरियल ही लूट लेते हैं. पूरी की पूरी सड़क ही साफ कर देते. गांव में तीन किलोमीटर तक सड़क बनाई जानी है.
सड़क बनाने का मटेरियल चुरा ले गए ग्रामीण
तीन किलोमीटर में से अधिकांश भाग का ज्यादातर काम हो गया था सिर्फ गांव के समीप पीसीसी कार्य होना था, लेकिन ग्रामीणों ने पीसीसी मटेरियल को जबरन निजी इस्तेमाल के उठा लिया. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गांव की महिलाएं और बच्चे मटेरियल उठाकर ले जा रहे हैं. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.