Monday, October 21, 2024
Patna

आज हड़ताल पर हैं बिहार के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर, इमरजेंसी छोड़ सब बंद,जाने कारण

patna:बिहार के पूर्णिया जिले में सर्जन डॉक्टर राजेश पासवान पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने राज्यभर में आज यानी मंगलवार को एकदिवसीय हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। आईएमए ने बताया कि इस दौरान 21 नवंबर को बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे।

 

हालांकि इस दौरान इमरजेंसी का कामकाज चलता रहेगा। आईएमए के एक्शन कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर 22 नवंबर को पटना में संगठन की आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार सर्जन राजेश पासवान के क्लीनिक में एक मरीज की मौत हो गई थी। मरीज की मौत के बाद परिजन सर्जन से बेहद नाराज दिख रहे थे और उन्होंने उनपर हमला कर दिया था। डॉक्टर राजेश पासवान को पटना में इलाज चल रहा है।

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब मरीज के नाराज परिजनों द्वारा किसी डॉक्टर पर हमला किया गया हो। आए दिन बिहार में किसी न किसी जिले में इस तरह की घटना देखने और सुनने को मिल रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!