Thursday, January 9, 2025
New To India

भाग्यवती देवी महिला कॉलेज मे दीपावली हस्तनिर्मित मेला का आयोजन,हस्तनिर्मित सामानो का लगा स्टॉल

New Delhi; रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा ‘दीपावली हस्तनिर्मित मेला ‘-(उद्यमिता की ओर एक कदम ) का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति वीरा महाजन, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० पारुल त्यागी एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती शिखा मालवीय के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

 

 

हस्तशिल्प मेले में छात्राओं द्वारा टेक्सटाइल, गमले, लिप्पन आर्ट, मोजैक आर्ट आदि हस्तनिर्मित सामान के स्टाल लगाए गए। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने मखाना चांट, रसमलाई, चना चाट, भेलपुरी, चाय आदि खाद्य पदार्थों की स्टॉल भी लगाई। छात्राओं द्वारा गेम्स वह मेहंदी के स्टॉल भी लगाये। इसी के साथ महाविद्यालय में इस सत्र में चल रही बेस्ट प्रैक्टिस के अंतर्गत एन०एस०एस० की स्वयं सेविकाओं के द्वारा मिलेट्स का स्टॉल लगाया गया।

 

 

जिसमें बाजरा, रागी, ज्वार, ओट्स इत्यादि से निर्मित विभिन्न प्रकार के पारंपरिक तथा बेकरी के सामान, बिस्किट्स, लड्डू, नमकपारे बनाए तथा विक्रय किए गए। इसी के साथ डॉ० सताक्षी के निर्देशन में चित्रकला विभाग की छात्राओं द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति वीरा महाजन ने छात्राओं के द्वारा निर्मित सामान की सराहना की और मेले के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

 

 

इसी के साथ प्राचार्या प्रो० पारुल त्यागी ने छात्राओं के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि छात्राओं की मेहनत और लगन निश्चित ही उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए आधार निर्मित करेगी। कार्यक्रम को संपन्न कराने में समन्वयक श्रीमती शिखा मालवीय तथा सह समन्वयक डॉ० मीनू सिरोही के अतिरिक्त श्रीमती पूजा कुमार, डॉ० सुनीता आर्य,श्रीमती स्वाति चौधरी, श्रीमती रेणु, कु०अलीशा, कु० मीनू, चित्रकला विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० शताक्षी चौधरी तथा लैब असिस्टेंट इंदु शर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!