Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:माँ काली पूजा समिति की बैठक में मंदिर निर्माण पर हुई चर्चा, बनेगा भव्य मंदिर 

दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के रामपुर जलालपुर स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में माँ काली पूजा समिति की बैठक नवयुवक संघ के नेतृत्व में वालेन्दु शेखर की अध्यक्षता में किया गया.जिसमे बीते दिनों आयोजित काली पूजनोत्सव में आय-वय और विभिन्न क्षेत्रों मे किए गए व्यय पर चर्चा समिति सदस्यों द्वारा किया गया. जिसमें पूजा में हुए बचत से मंदिर विकास की बात की गयी व चढ़ाए गए साड़ी को गरीबो में बांटने की बात हुई।

 

 

जिसे सभी सदस्यों ने एकमत से पारित कर दिया.साथ ही समिति सदस्यों द्वारा काली मंदिर पूर्णनिर्माण की बात की गयी.जिसके लिए मंदिर रूपरेखा की बात ओर आगे आमलोगों की बैठक आहूत कर निर्णय लेने का प्रस्ताव पारित किया गया।

 

 

बैठक में बमबम चौधरी,उमेश प्रसाद चौधरी,समिति सदस्य प्रशांत कुमार,आयुष कुमार,कन्हैया चौधरी,कृष्ण कुमार कुंदन,ओमप्रकाश चौधरी, बालेंदु शेखर, जनार्दन कुमार,विकास सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!