Sunday, January 12, 2025
Patna

छठ महापर्व को लेकर आना हुआ मुश्किल,ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर बिहार पहुंचे लोग:इमरजेंसी विंडो से निकले यात्री

patna: बिहार का छठ महापर्व को लेकर बाहरी राज्यों से बिहार आने वाली ट्रेनों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। ट्रेनों में बैठने तक की जगह नहीं है। जनरल, स्लिपर हो या एसी कोच, सारे फुल हैं। जिन लोगों ने पहले से रिजर्वेशन करा रखा है, उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

गुरुवार देर शाम को पटना से सटे दानापुर रेलवे स्टेशन पर इसी तरह का नजारा देखने को मिला। जहां ट्रेन नंबर 20802 दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस दानापुर स्टेशन पर पहुंची। बोगियों में भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ थी। भीड़ से बचने के लिए कई लोग बोगियों में लगे अपातकालीन द्वार से निकलते दिखे।

 

दिल्ली से दानापुर पहुंचीं संजू देवी ने बताया कि ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ थी। ट्रेन सात घंटे लेट से चल रही थी, इस दौरान टॉयलेट जाने के लिए भी बहुत ज्यादा दिक्कत हो रहा था।

 

 

इसी तरह तेलंगाना के सिकंदराबाद से दानापुर पहुंची ट्रेन नंबर 12791 में भी भारी भीड़ थी। यात्री नवीन कुमार ने बताया कि मैं हैदराबाद से आ रहा हूं। भीड़ इतनी अधिक है कि बैठने कि भी जगह नहीं मिल पा रही थी। टॉयलेट जाने के लिए भी लोगों को सोचना पड़ रहा था। हालत ऐसी थी कि टॉयलेट में भी 10 लोग बैठे हुए थे।

 

हैदराबाद से दानापुर पहुंचीं अर्चना पांडेय ने बताया कि ट्रेन में बहुत ज्यादा भीड़ थी। हैदराबाद स्टेशन पर तो कम भीड़ थी, लेकिन जैसे-जैसे ट्रेन दूसरे स्टेशन पर पहुंची भीड़ बढ़ती गई।

 

इसी ट्रेन से यात्रा कर रहे पूर्णिया के मोहम्मद बहाउद्दीन ने बताया की भीड़ इतनी अधिक है कि लोग टॉयलेट में भी यात्रा करने के लिए मजबूर हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!