Wednesday, January 15, 2025
Begusarai

Dial 112;बेगूसराय पुलिस की डायल 112 को राज्य में मिला प्रथम स्थान,सदस्यों को किया गया सम्मानित

Dial 112;Patna,बेगूसराय पुलिस की डायल 112 की टीम एक बार फिर राज्य भर में सबसे कम समय से रिस्पॉन्स लेने के मामले में प्रथम आई है। इसको लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बलिया और बखरी थाना की डायल 112 टीम सहित अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और नगद इनाम देकर सम्मानित किया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले की डायल 112 गाड़ी की अक्टूबर माह में 7 मिनट 33 सेकंड का औसत रिस्पॉन्स कार्रवाई का रहा। अक्टूबर माह में आम जनता से 1896 फोन कॉल प्राप्त हुए।

 

इसमें राज्य में बेगूसराय जिला को प्रथम स्थान मिला। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी मुख्यालय डीएसपी निशीथ प्रिया, कोऑर्डिनेटिंग अधिकारी एसआई अमित, बलिया थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, बखरी के एसआई एसएन सिंह सहित बलिया और बखरी थाना के डायल 112 टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!