Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

Samastipur News;बेहोशी की हालत में DRM कार्यालय के पास मिली युवती,बोल नहीं सकती है,इशारों में कर रही है बात

Samastipur News;समस्तीपुर शहर के डीआरएम कार्यालय के पास सोमवार रात करीब 10:45 बजे बेहोशी की स्थिति में एक युवती मिली है। जिसे डीआरएम कार्यालय के पास से गुजर रहे एक युवक ने देखा तो उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। युवती की बेहोशी की स्थिति में रहने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। रात डीआरएम कार्यालय के पास बेहोश मिली लड़की गूंगी है वह इशारों इशारों में बात करती है घर का पता भी नहीं बता पा रही है।

 

युवक ने पहुंचाया अस्पताल

 

बेहोशी की स्थिति में युवती को सदर अस्पताल पहुंचने वाले आर्यन पांडेय नामक युवक ने बताया कि वह मोबाइल पर बात करता हुआ डीआरएम कार्यालय के पास से गुजरा था ।इसी दौरान सड़क किनारे कुछ लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। उसने देखा कि एक युवती बेहोशी की स्थिति में सड़क किनारे पड़ी हुई है और लोग उसे सिर्फ देख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने तत्काल नगर थाने पर फोन कर जानकारी दी तो उन्हें बताया गया कि उसे अस्पताल पहुंचा दिया जाए। इसके बाद वह एक रिक्शा कर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। युवती के पास पहचान से संबंधित कोई भी कागजात नहीं मिला है। सिर्फ उसके तन पर कपड़ा है। संभावना जताई जा रही है की युक्ति को कहीं से लाकर यहां पर फेंका गया है।

 

क्या बोली पुलिस

 

नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि सड़क किनारे बेहोश युवती के मिलने की सूचना मिली है। युवती को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के बेहोशी की स्थिति में रहने के कारण उसका बयान नहीं हो पाया है। होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसके साथ क्या हुआ है”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!