राजेंद्र नगर स्टेशन प्रबंधक से मांगी 1.5 करोड़ की रंगदारी,लेटर भेजकर राजधानी-वंदे भारत उड़ाने की धमकी
Patna.पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक से डेढ़ करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में शनिवार को स्टेशन प्रबंधक को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें धमकी भरे शब्दों में कहा गया है कि अगर रुपए नहीं दिए गए तो वंदे भारत ट्रेन, राजधानी एक्सप्रेस और जन शताब्दी जैसे कई सुपरफास्ट ट्रेनें नहीं बचेगी।
जो पत्र सामने आया है, उसके लिफाफे पर लगा मुहर भी साफ नहीं है। इस पत्र तीन-चार लाइन में ही सारी बात लिखी है और ये डाक के जरिए भेजा गया है। मामले में स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
रेल डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने रविवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इस घटना की जानकारी दी है। खास बात ये है कि इसमें हाल ही बक्सर में हुए नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे का जिक्र है।
डीएसपी के मुताबिक, स्टेशन प्रबंधक को 3 नवंबर को लेटर मिला था। जिसके बाद 4 नवंबर को अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।
प्रेस रिलीज में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस का जिक्र
डीएसपी के प्रेस रिलीज में सीधे तौर पर कहा गया है- डेढ़ करोड़ दो बरना राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत ट्रेन नहीं बचेगा। पहले लेटर की अनदेखी की गई, जिसका नमूना नॉर्थ ईस्ट को देखा। पता नाम पहले वाला ही है।
प्रेस रिलीज की खास बात ये है कि इसमें आनंद विहार से कामख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस का भी जिक्र है, जो हाल में बक्सर के रघुनाथपुर में हादसे का शिकार हो गई थी। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी।
घटना की जांच करने के लिए रेल एसपी और डीएसपी टर्मिनल पहुंचे। दोनों पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन करने के साथ अन्य जानकारियां लीं। जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा पत्र लिखने वाला रामकृष्णा नगर का रहने वाला है। रेल पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की।
20 दिन पहले ही पटना जंक्शन पर उस वक्त हडकंप मच गया था, जब डिप्टी एसएस को इस नंबर 8235307408 से पटना जंक्शन को उड़ा देने की धमकी मिली। जिसके बाद रेल प्रशासन के होश उड़ गए। रेल पुलिस बिना समय गंवाए RPF, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड और ATS की टीम स्टेशन पर पहुंची और पूरे परिसर में चप्पे-चप्पे की जांच में जुट गई थी।