Saturday, January 11, 2025
Samastipur

आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में दीक्षारंभ सह प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन

दलसिंहसराय:आरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के संरक्षण एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार की अध्यक्षता में स्नातकोत्तर इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, तथा मनोविज्ञान विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ सह प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023–2025) के नवप्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों, महाविद्यालय के सामाजिक-बौद्धिक परिवेश तथा महाविद्यालय के अनुशासन एवं नियमों से परिचय कराने हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

 

 

 

महाविद्यालय के ‘आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ’ के संयोजक डॉ. धीरज कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गरिमा के अनुरूप अनुशासित व्यवहार करने तथा नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने का आव्हान किया। उन्होंने इस आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के सततप्रयासों एवं कैम्पस के बारे में जानकारी दी। डॉ. प्रतिभा पटेल ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की गरिमा के अनुरूप अनुशासित व्यवहार करने , महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न विधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा उनसे सभी विधाओं में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

 

 

अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सोहित राम ने पाठ्यक्रम तथा उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी l इतिहास विभाग के डॉ अनूप कुमार ने विषय प्रवेश पर चर्चा के साथ साथ छात्रों की 75% उपस्स्थिति पर जोर दिया l राजनीति विभाग के डॉ. अविनाश कुमार ने राजनीति शास्त्र के पाठ्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की l कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक

डॉ. राजकिशोर, इतिहास विभाग (संयोजक, राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) ने किया।

 

 

 

कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी अनुशासित रहकर कार्य करें व समाज के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता व असफलता में शिक्षा व शिक्षण संस्थान को हमेशा जोड़कर देखा जाता है। यह दीक्षारंभ कार्यक्रम विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति को समझने तथा इसके अनुसार अपने व्यक्तित्व के समग्र विकास में सहायक होगा। इस दीक्षारंभ कार्यक्रम में विभाग के सभी सदस्य, विज्ञान संकाय के सभी विभागाध्यक्षों, आईक्यूएसी के सभी सदस्यों महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. पुतुल कुमारी, डॉ. रितु किशोर, डॉ. शशि भूषण सिन्हा, एन.एस.एस एवं एन.सी.सी, आफिसर, ग्रथपाल, भूतपूर्व विद्यार्थियों के साथ ही लगभग 100 संख्या में नवप्रवेशित विद्यार्थी सम्मिलित हुए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ धीरज कुमार पांडे ने किया l

Kunal Gupta
error: Content is protected !!