दलसिंहसराय से बरौनी जाने के दौरान ट्रेन से एक पैर कटा, आर्थिक मदद के लिए दर दर भटक रहे सुनील
दलसिंहसराय शहर के गोला पट्टी वार्ड 12 निवासी सुनील कुमार का बीते सितंबर माह में ट्रेन में भीड़ कि वजह से किसी ने धक्का दिया और वह ट्रेन से गिर गए. जिस कारण उनका एक पैर कट कर अलग हो गया.एक पैर से लाचार सुनील के घरवालों पर जैसे आफत का पहाड़ टूट पड़ा है.वार्ड 12 निवासी स्व.रूप नारायण साह के पुत्र सुनील कुमार के घर में उनके आलावा उनकी पत्नी व 3 बच्चे हैं जिसका भरण पोषण एवं शिक्षा को लेकर वह परेशान है.पहले वह लोहे का ग्रिल बना कर गुजारा करते थे.परन्तु अब एक पैर से लाचार सुनील का वह काम भी बंद पड़ गया है.दाने दाने के लिए वह मोहताज हो रहे है.(दलसिंहसराय की ताजा खबर)
इसे लेकर सुनील ने वरिय पदाधिकारियों को आवेदन देते हुए बताया कि वह बीते एक सितंबर को दलसिंहसराय से बरौनी जाने के लिए टिकट लेकर मिथिला एक्सप्रेस में चढ़ा था. तेघरा स्टेशन पर भीड़ हो जाने के कारन बोगी में धक्का मुक्का होने लगी.जिसकी बजह से गेट के पास पहुंच गए तभी किसी ने जोर से धक्का दिया और में चलती ट्रेन से ट्रैक के निचे आ गया.जिससे उनका बांया पैर पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया.इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया. इसी दौरान उनका टिकट भी कही खो गया।
इलाज के दौरान एक पैर पूरी तरह कट गया.जिसका अभी भी इलाज जारी हैं.रेलवे द्वारा भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया.आर्थिक रूप से लाचार सुनील न ही अपना इलाज करवा पा रहे है न ही परिवार का भरण पोषण कर पा रहे.पत्नी के अलावे 3 बच्चा है.जिसका भरण पोषण एवं शिक्षा को लेकर जिम्मेवारी उठाने में भी वह अब असमर्थ है.इसे लेकर उन्होंने आर्थिक मदद व बैटरी रिक्शा मुहैया कराने कि माँग किया है।