Saturday, January 4, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

Dalsinghsarai News:स्वर्ण कारोबारी से लूट मामले में लाइनर केवटा के अभिषेक गिरफ्तार,वही CSP लूट कांड में एक को भेजा गया जेल

Dalsinghsarai News:दलसिंहसराय के नगरगामा में बीते 10 अक्टूबर को स्वर्ण कारोबारी से लूट पाट मामले में दलसिंहसराय पुलिस ने लाइनर सहित दो बदमाशो को गिरफ्तार किया.अनुमंडल कार्यालय पर डीएसपी मो. नजीब अनवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मादुदाबाद से लौट रहे दलसिंहसराय निवासी स्वर्ण कारोबारी स्व राजेश्वर सोनी के पुत्र संजय सोनी उ से नगरगामा गांव में हथियारबंद बदमाश ने लूट पाट की घटना को आजम दिया था।

घटना के बाद मेरे नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक कुमार ब्रजेश, डीआईयू प्रभारी मुकेश कुमार, दलसिंहसराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पुअनि शंभू नाथ सिंह, विद्यापति नगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम, घटहो ओपी अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार, पुअनि मंजुला मिश्रा, रंजीत कुमार सिंह ने लगातार मानवीय सूचना संग्रह एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूट की घटना में शामिल लाइनर केवटा पिपड़पाती निवासी बैजनाथ पासवान के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया।

वही इस घटना में शामिल एक बदमाश पिपड़पाती निवासी मनोज चौधरी के पुत्र गोपाल चौधरी को उजियारपुर पुलिस ने सीएसपी लूट मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है । डीएसपी ने बताया कि स्वर्ण व्यवसासयी से लूट मामले में लाइनर अभिषेक कुमार के साथ गोपाल चौधरी, केवटा के रंजन कुमार, के साथ अन्य बदमाश शामिल थे ।वही उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक के पास हुई सीएसपी लूट मामले में गोपाल चौधरी के साथ रामपुर जलालपुर निवासी अक्षत कुमार, विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के गढ़ सिसई निवासी बीरबल कुमार शामिल था।

 

स्वर्ण व्यवसासायी से लूट गई एक कपड़े का झोला, एक टिफिन बॉक्स, चांदी का बना हुआ कड़ा का एक टुकड़ा, चांदी का एक लोकेट, एक चांदी का ताड़ एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है । अन्य बदमाशो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!