Monday, January 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

Dalsinghsarai Breaking;परिवारिक विवाद के बाद युवक ने फाँसी लगा किया आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

Dalsinghsarai Breaking;दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक भगवान पुर चक्शेखु में अपने ससुराल में ही एक व्यक्ति ने परिवारिक कलह के बाद फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया.मृतक कि पहचान समस्तीपुर जिले के वारीशनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी अवधेश सदा के पुत्र राकेश सदा (25) के रूप में हुई है(दलसिंहसराय की ताजा खबर)

मौत कि सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे कि करवाई में जुट गई.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश अपने ससुराल मे भगवान पुर चक्शेखु निवासी दुःखा सदा के घर पर था.किसी बात को लेकर ससुराल वालों से विवाद हो गई.जिसके बाद राजेश ने फाँसी लगा लिया.जब तक कोई देखता उसकी मौत हो चुकी थी।

वही थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि ससुराल में रह रहे एक व्यक्ति ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कि सुचना पर पुलिस गई थी।गले में फाँसी लगाने का निशान मिला है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा गया है.मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे कि करवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!