Friday, January 10, 2025
Patna

साइबर फ्रॉड:खाते से 7 लाख 64 हजार की अवैध निकासी, FIR दर्ज 

पटना।साइबर फ्रॉड के शिकार लोग हर दिन हो रहे हैं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे कुछ नहीं कर पाती है। भूतनाथ रोड निवासी महिला श्वेता कुमारी ने दो बैंक खाता से सात लाख 64 हजार रुपये अवैध निकासी की सूचना साइबर सेल और स्थानीय अगमकुआं थाना की पुलिस को दी है। महिला ने बताया कि पार्ट टाइम जाब ऑफर का मोबाइल पर एक कॉल आने के बाद उससे जुड़ गई। उसने अपना प्रीमा मेहरा बताया। वाट्सएप व टेलिग्राम पर उससे चैट होने लगी।

 

 

जॉब के लिए उसने रिव्यू मांगा। इस दौरान झांसे में फंसाने के लिए पहले एक हजार के बदले 1500 रुपये मिले। उसके बाद एसबीआई व आईसीआईसीआई बैंक खाता से दस बार में सात लाख 64 हजार साइबर अपराधियों अवैध निकासी कर ली। पीड़िता ने साइबर क्राइम सेल और अगमकुआं थाना काे लिखित सूचना दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!