Monday, December 23, 2024
Samastipur

Dalsinghsarai;मनाया गया संविधान दिवस, पैनल अधिवक्ता ने कहा संविधान ने लोगों को जीने का सहारा दिया

Dalsinghsarai। संविधान दिवस के अवसर पर विधिक सेवा समिति की ओर से छत्रधारी इंटर विद्यालय के परिसर मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.जिसे सम्बोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने कहा की भारत दुनियां का सबसे बड़ा लोकतंत्रिक देश है,संविधान हमारे प्रजातंत्र की रीढ़ है तथा हमारे भारत का वो ग्रंथ है.जिसने देश के करोड़ों वंचितों के जीवन मे रौशनी लाई और उन्हें जीने का सहारा दिया. कई अधिकार दिये.

 

 

संविधान के अंतर्गत लोकतांत्रिक सरकार का गठन किया जाता है.उस देश में सभी कार्य संविधान के तहत ही होते हैं.कोई भी संविधान में अपनी मर्जी से कोई भी बदलाव नहीं कर सकता है.संविधान सरकार का निर्माण करने का अधिकार देता है,और सरकार इसके अंतर्गत देश की सुरक्षा, लोगों की सुरक्षा,देश में सौहार्द और ईमानदारी की स्थापना करता है.(दलसिंहसराय का ताजा खबर)कानून का दर्जा सभी के लिए बराबर माना जाता है.

 

 

 

साथ ही आम नागरिकों को मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दिया व गरीबी उन्मूलन हेतु नालसा द्वारा बनाए गए स्कीम इत्यादि विषयों पर भी जानकारी दिया गया. आयोजित विधिक सेवा कैम्प में राशन कार्ड, बृद्धा पेंशन के आलावा दर्जनों समाजिक व लोक कल्याणकारी योजनाओं आदि समस्याओं से संबंधित पीडित /पीड़िता ने आवेदन दिया.मौके पर पीएलवी मो जकारिया समेत नितीश कुमार, शशि रंजन,पिंटू कुमार,कामेश कुशवाहा,संदीप कुमार,पंकज कुमार, शिवम कुमार,धर्मवीर कुमार,हिरा पासवान उपस्थित थे.

 

 

 

वहीं दूसरी ओर अनुमंडलीय अस्पताल के परिसर में मानसिक रूप से बीमार एवं विक्षिप्त लोगों के कल्याण हेतु नालसा द्वारा बनाये गए स्कीम तथा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होनेवाले यौनाचार के रोकथाम इत्यादि विषयों पर बनाए गए एक्ट के संबंध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विस्तारपूर्वक पैनल अधिवक्ता अजय कुमार एवं पी एल भी सुभाष चंद्र पासवान ने जानकारी दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!