Saturday, November 23, 2024
Patna

बच्चों के साथ मनाया गया बाल दिवस:डॉक्टर्स ने कहा- इन्हें अच्छी शिक्षा,स्वास्थ मिले,तभी कर सकेंगे देश का नेतृत्व

Patna के कंकड़बाग स्थित एक अस्पताल में इसे बच्चों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया गया। आईवीएफ तकनीक से यहां जन्म लेने वाले बच्चों और बड़ी संख्या में माता पिता मौजूद थे। इस अवसर पर उनके साथ सेंटर के हेड और एनएमसीएच की चिकित्सक डॉ नीलू प्रसाद तथा अन्य डॉक्टर और स्टाफ केक काटकर बाल दिवस मनाएं।

 

 

पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डाॅ. भूपेंद्र नारायण मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए उन्होंने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उनके साथ पीएमसीएच के ही हड्डी रोग विभाग के प्रोफेसर तथा डा (प्रो.)महेश प्रसाद, पीएमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ के डा संजीव सिन्हा, डा देश दीपक सिन्हा, पीजीआई चंडीगढ़ के डा अनूप कुमार, डा गुलफाम असगर फातमी और डा सबा फिरदौस भी मौजूद थीं।

 

जवाहरलाल नेहरू की नीतियों की सराहना भी की

 

इस अवसर पर डॉ नीलू प्रसाद ने कहा कि आज हर छठे युगल को निःसंतानता से जुड़ी समस्या है। ऐसे में आईवीएफ माता पिता बनने का बड़ा साधन बन कर उभरा है। हमलोग आईवीएफ के माध्यम से सुनी गोद को भरने की खुशी ले रहे हैं। उस खुशी को बड़े स्तर पर मनाने के लिए बाल दिवस सबसे अच्छा दिन है।

 

वहीं डा महेश प्रसाद ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म को हमलोग बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। बच्चों को उनका तीन प्रमुख बातों पर काफी जोर था। पहला; अच्छी शिक्षा, स्वास्थ और ऐसे वातावरण में पालन पोषण करना चाहिए कि वो देश का नेतृत्व कर सके।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!