Thursday, January 23, 2025
Samastipur

Chhath puja Special Train:समस्तीपुर-अहमदाबाद व दिल्ली से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,जानिए टाइमिंग

Chhath puja Special Train !Samastipur! छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली से जयनगर एवं सीतामढ़ी और समस्तीपुर-अहमदाबाद- समस्तीपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

 

ट्रेन संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल भुसावल-जबलपुर- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 09, 16, 23 एवं 30 नवंबर को प्रत्येक गुरूवार को अहमदाबाद से दोपहर 03:30 बजे खुलकर शुक्रवार को रात्रि 10:25 बजे पटना रुकते हुए शनिवार को सुबह 04:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

 

 

 

वापसी में, ट्रेन संख्या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक) 11, 18 एवं 25 नवंबर तथा 02 दिसंबर प्रत्येक शनिवार को समस्तीपुर से सुबह 08:15 बजे खुलकर 12:55 बजे पटना रुकते हुए रविवार की रात्रि 10:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय इकानोमी श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के तीन एवं साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे।

 

दिल्ली से जयनगर और सीतामढ़ी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04006/04005 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली पूजा स्पेशल मुरादाबाद-लखनऊ- गोरखपुर-हाजीपुर-दरभंगा के रास्ते परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 04006 दिल्ली-जयनगर पूजा स्पेशल 09, 12 एवं 15 नवंबर को दिल्ली से रात्रि 11:05 बजे खुलकर अगले दिन रात्रि 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी।

 

 

वापसी में, ट्रेन संख्या 04005 जयनगर-दिल्ली पूजा स्पेशल 11, 14 एवं 17 नवंबर को जयनगर से दोपहर 01:30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 01:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 8 कोच होंगे।

 

ट्रेन संख्या 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज के रास्ते परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी अनारक्षित पूजा स्पेशल 11, 14 एवं 17 नवंबर को नई दिल्ली से रात्रि 12.10 बजे खुलकर उसी दिन रात्रि 11:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।

 

वापसी में, ट्रेन संख्या 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल 12, 15 एवं 18 नवंबर को सीतामढ़ी से दोपहर 02:00 बजे खुलकर अगले दिन 01:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!