Wednesday, January 8, 2025
Patna

सुबह के अर्घ्य के साथ छठ पूजा समाप्त, आज से वापसी के लिए ECR के 11 स्टेशनों से खुलेगी 29 स्पेशल ट्रेनें

patna:.सुबह के अर्घ्य के साथ ही चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा संपन्न हो गया। इसके बाद फिर से ट्रेनों में पब्लिक की भीड़ देखने को मिलेगी। अपने कामकाज से छुट्‌टी लेकर कोलकाता, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद सहित कई शहरों से पूजा में शामिल होने बिहार आए लोग वापस लौटेंगे। रेगुलर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे सोमवार से एक साथ कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने जा रही है। जो पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के पटना, दानापुर, गया, धनबाद समेत 11 स्टेशनों से चलेगी। इन स्टेशनों से कुल 29 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा।

 

 

20 नवंबर से स्पेशल ट्रेनें

 

ट्रेन नंबर, कहां से कहां तक, खुलने का समय, वाया

 

02382 गया से हावड़ा, 15:20 बजे खुलेगी, धनबाद, कोडरमा

 

03635 गया से आनंद विहार टर्मिनल, 14:15 बजे खुलेगी, डीडीयू, प्रयागराज

 

02245 पटना से नई दिल्ली, 19:00 बजे खुलेगी, डीडीयू, कानपुर

 

02249 पटना से नई दिल्ली, 09:00 बजे खुलेगी, डीडीयू, प्रयागराज

 

02353 पटना से आनंद विहार टर्मिनल, 16:00 बजे खुलेगी, डीडीयू, प्रयागराज

 

04001 पटना से आनंद विहार टर्मिनल, 19:15 बजे खुलेगी, डीडीयू, प्रयागराज

 

03215 पटना से थावे, 12:10 बजे खुलेगी, पाटलिपुत्र, गोपालगंज

 

03253 पटना से सिकंदराबाद, 15:00, गया, राजाबेड़ा

 

07004 पटना-हैदराबाद डेक्कन, 03:35, डीडीयू, बल्हारशाह

 

01040 दानापुर- पुणे, 06:30 आरा, डीडीयू

 

01418 दानापुर-पुणे, 13:30 डीडीयू , मानिकपुर

 

03251 दानागपुर एसएमबीटी बेंगलुरु, 15:00 डीडीयू, बल्हारशाह

 

07420 दानापुर- सिकंदराबाद, 14:00, डीडीयू, बल्हारशाह

 

09404 दानापुर-साबरमती, 18:00, डीडीयू, प्रयागराज

 

09818 दानापुर-कोटा, 11:45, आरा, डीडीयू

 

04061 बरौनी-दिल्ली, 08:00, हाजीपुर, गोरखपुर

 

09624 बरौनी-अजमेर, 11:00, बछवाड़ा, हाजीपुर

 

02563 बरौनी-नई दिल्ली, 07:40, समस्तीपुर, सोनपुर

 

02569 दरभंगा-नई दिल्ली, 06:30, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर

 

09466 दरभंगा-अहमदाबाद, 03:00, समस्तीपुरए, छपरा

 

05529 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल, 19:30, सीतामढ़ी, रक्सौल

 

05573 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल, 21:30, बगहा, गोरखपुर

 

06222 रक्सौल-मैसूर, 08:00, समस्तीपुर, डीडीयू

 

04021 सहरसा-नई दिल्ली, 19:15, डीडीयू, प्रयागराज

 

04527 सहरसा-अंबाला, 19:00, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर

 

09014 मुजफ्फरपुर-उधना, 08:00, हाजीपुर, पाटलिपुत्र

 

04005 जयनगर-दिल्ली, 01:30, दरभंगा, हाजीपुर

 

08184 सीतामढ़ी-शालीमार, 11:00, समस्तीपुर, किउल

 

02831 धनबाद-भुवनेश्वर, 18:00, राजाबेरा, रांची

Kunal Gupta
error: Content is protected !!