chess league competition:टैक्टिकल टाइटंस ने जीता प्रथम गुरुकुल शतरंज लीग,डिप्टी मेयर ने विजेताओं को किया सम्मानित
chess league competition:Patna.अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी के द्वारा विगत 7 दिनों से जारी प्रथम गुरुकुल शतरंज लीग प्रतियोगिता का समापन समारोह जीसीए चर्च रोड शाखा में आयोजित की गई। जिसमें मुजफ्फरपुर नगर की उप महापौर डॉ• मोनालिसा, डॉ• नवीन कुमार, जीसीए प्ले स्कूल ऑफ चेस के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार, गुरुकुल के संस्थापक अभिषेक सोनू एवं शाखा संयोजक अंजनी कुमार ने विजेताओें को पुरस्कृत किया।
संस्थापक अभिषेक सोनू ने मोमेंटो देकर उप महापौर को सम्मानित किया। संबोधन में डिप्टी मेयर ने प्रत्येक वार्ड में कार्यक्रम करने, खेलों के प्रति अपार संभावनाओं पर विचार देते हुए अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विजय कुमार ने घोषणा किया की आगामी 01 दिसंबर को राज्य स्तरीय ओपेन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल में टैक्टिकल टाइटंस का सामना प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं हारने वाले गैंबिट गैंबलर्स से हुआ। केयर टेकर अविनाश मोनू ने बताया कि काफी कड़ा मुकाबला हुआ और अंत में बाजी 1.5- 1.5 से ड्रॉ रही।
जिसमें गैंबिट गैंबलर्स के देवेन्द्र कुमार को टैक्टिकल टाइटंस के कृष्णा शिवांग ने हराकर 1- 0 की बढ़त बनाई तो गैंबिट गैंबलर्स के अभय कुमार रजक ने टैक्टिकल टाइटंस के पियूष कुमार झा को हराकर बाजी 1-1 से बराबर कर दी। अंतिम बोर्ड पर टैक्टिकल टाइटंस के अंतर्राष्ट्रीय रेटेड राजीव रंजन एवं गैंबिट गैंबलर्स के अंतर्राष्ट्रीय रेटेड टोयेश के बीच बाजी ड्रॉ हो गई। विजेता का फैसला करने के लिए दोनों टीमों के एक एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ब्लिट्ज स्पर्धा में खेलने का अवसर दिया गया। जिसमें टैक्टिकल टाइटंस के राजीव रंजन ने गैंबिट गैंबलर्स के टोयेश को हराकर प्रथम गुरुकुल शतरंज लीग प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमा लिया। बोर्ड प्राइज पुरस्कार के लिए रजनीश कुमार, देवेन्द्र कुमार, अर्पित कर्ण, सौरव आनंद, टोयेश, सत्यम कुमार एवं अभय कुमार रजक को दिया गया। इसके उपरांत दसवीं गुरुकुल ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओेंं को डिप्टी मेयर डॉक्टर मोनालिसा के द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर
*दसवीं गुरुकुल रैपिड के विजेताओं की सूची*
प्रथम स्थान: टोयेश (4 अंक, 7.5 बुकोल्ज)
द्वितीय स्थान: अनुराग भारद्वाज (3 अंक, 11 बुकोल्ज)
तृतीय स्थान: अर्पित कर्ण (3 अंक, 10 बुकोल्ज)
चतुर्थ स्थान: सत्यम कुमार (3 अंक, 9 बुकोल्ज)
पांचवां स्थान: रजनीश कुमार (3 अंक, 8 बुकोल्ज)
छठा स्थान: अभय कुमार रजक (2 अंक, 10.5 बुकोल्ज)
सातवां स्थान: देवेन्द्र कुमार (2 अंक, 9 बुकोल्ज)
आठवां स्थान: राजीव रंजन ( 2 अंक 7.5 बुकोल्ज)
नौवां स्थान: पियूष कुमार झा (2 अंक, 7 बुकोल्ज)
दसवां स्थान: सौरव आनंद (2 अंक, 6 बुकोल्ज)
ग्यारहवां स्थान: आकाश कुमार (1 अंक, 8.5 बुकोल्ज)
बारहवां स्थान: आशीष कुमार (1 अंक, 6.5 बुकोल्ज)
*बेस्ट महिला*
प्रथम स्थान: व्रीति वैभव
द्वितीय स्थान: शिवानी कुमारी
*बेस्ट U 15*
प्रथम स्थान: कृष्ण मोहन कुमार
द्वितीय स्थान: यशस्वी कुमार