साइबर फ्रॉड ;आया Call ,बोला बिजली कंपनी का अफसर बोल रहा, बिल अपडेट करने का लिंक भेजा,11.74 लाख उड़ाए
Patna:साइबर अपराधी बिजली कटने का भय दिखाकर उपभोक्ताओं के खाते से रोज निकासी कर रहे हैं। शातिरों ने इसबार राजा बाजार के समनपुरा के रहने वाले मो. सादुल्लाह जावेद को फोन कर खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बताया और कहा-आपके स्मार्ट मीटर का बैलेंस खत्म हो गया है। कुछ देर के बाद बिजली काट दी जाएगी। जबकि, उन्होंने मीटर रिचार्ज किया था।
शातिर ने एक लिंक भेजकर कहा कि उसपर पांच रुपए का रिचार्ज कर दें, आपका बिल अपडेट हो जाएगा। साथ ही उनके मोबाइल में एनी डेस्क एप भी इंस्टॉल करवा दिया। शादुल्लाह ने जैसे ही लिंक पर जाकर पांच रुपए जमा किया उनके खाता से दो बार में 9.90 लाख की निकासी हो गई। उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। समनपुरा के ही शकील अहमद से भी ठीक इसी तरह से ठगी की। उनके खाते से 1.84 लाख की निकासी की।
गूगल से लिया अमेजन का नंबर साइबर फ्रॉड का निकला
गूगल से अमेजन के कस्टमर केयर का नंबर लेना कंकड़बाग के मुन्नाचक के शंकर बनर्जी को महंगा पड़ गया। वह नंबर साइबर फ्राॅड का निकला। उन्होंने फोन किया तो साइबर अपराधियों ने उन्हें अपने झांसे में ले लिया और उनके खाते से 22 हजार की निकासी कर ली। इसी तरह शातिरों ने आलमगंज के संजीव के खाते से भी 5947 रुपए की निकासी कर ली। संजीव को छुट्टी मनाने पुरी जाना था। उन्होंने गूगल से नंबर तलाशा और होटल बुक करवाने के लिए फोन किया और उनके साथ ठगी हो गई।
दो के क्रेडिट कार्ड से कर ली खरीदारी
क्रेडिट कार्ड के नाम पर भी खूब ठगी हो रही है। इंद्रपुरी रोड नंबर दो के रहने वाले संजीव कुमार ने साइबर थाने की पुलिस को बताया कि एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रहा है। उसने पूछा कि क्या आपको अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना है? इस पर संजीव ने हां कह दी। शातिर ने संजीव से उनके कार्ड पर अंकित नंबर और उसके बाद ओटीपी पूछ लिया और 1.58 लाख की खरीदारी कर ली। वहीं दीघा के बाजितपुर के रहने वाले विनय कुमार सिंह के क्रेडिट कार्ड से भी शातिरों ने 80 हजार की खरीदारी कर ली।
गूगल से नंबर तलाशा और होटल बुक करवाने के लिए फोन किया और उनके साथ ठगी हो गई।
निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर ठग लिये 1.37 लाख रुपए
कंकड़बाग के अशोक नगर की रहने वाली किरण कुमारी को शातिरों ने एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। शातिरों ने किरण को झांसा दिया कि निवेश करने पर अच्छा मुनाफा मिलेगा। किरण ने देखा कि लोग उस ग्रुप पर निवेश कर रहे हैं और मुनाफ मिलने की बात भी कर रहे हैं। इसके बाद शातिरों ने उनसे बारी-बारी से 1.37 लाख की ठगी कर ली और ग्रुप को बंद कर दिया।
मोबाइल गुम, खाते से 60 हजार गायब
गांधी मैदान इलाके में रहने वाले वीरेंद्र मोहन शर्मा का मोबाइल गुम हो गया। इसके बाद शातिरों ने उनके खाते से 60 हजार की निकासी कर ली। वे कुछ काम से कदमकुआं गए थे। वहीं उनके पैकेट से मोबाइल गिर गया। इसके बाद उन्होंने दूसरा मोबाइल लिया। पुराने नंबर को एक्टिवेट कराकर नया सिम लिया। नए सिम को उन्होंने जैसे ही मोबाइल में लगाया, 60 हजार की निकासी का मैसेज आ गया। वीरेंद्र की लिखित शिकायत पर कदमकुआं थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है