Friday, January 3, 2025
MuzaffarpurPatna

टीचर के गले में जा फंसा जलता हुआ रॉकेट,हुई मौत,छठ का प्रसाद खाकर घर से निकले थे,तभी हुआ कुछ ऐसा

पटना;मुजफ्फरपुर में पटाखे से एक टीचर की मौत हो गई। रॉकेट में आग लगते ही वो उड़कर शिक्षक के गले में जा लगा और फट गया। जिससे युवक के गर्दन के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

 

घटना जिले के नगर थाना के सिकंदरपुर इलाके की है। मृतक की पहचान शिवहर जिले के श्यामपुरभटहां थाना क्षेत्र के रामबन गांव निवासी देव नारायण कुंवर के 38 साल के बेटे मुकेश कुमार के तौर पर हुई है। मुकेश छठ महापर्व के खरना का प्रसाद खाकर घर से बाहर निकले थे।

 

बाहर आसपास के कुछ बच्चे पटाखे जा रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। और गर्दन जलने से एक शिक्षक की मौत हो गई।

 

गले में जा फंसा जलता हुआ रॉकेट

 

मुकेश कुमार अपने परिवार के साथ अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर में रहते थे। शनिवार की रात खरना का प्रसाद खाने के बाद अपने बच्चों के साथ पटाखा जला रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के बच्चे ने रॉकेट में आग लगा दी। रॉकेट सीधा उनके गले में लग गई और फट गया। उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। परिजनों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

पूरे मामले पर अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति पटाखा जलाने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच लाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

बच्चे की आंख के पास लगा जलता रॉकेट

 

वहीं मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में पटाखे से बच्चे की आंख में गहरी चोट लगी। कोइली भरांव गांव में पटाखा जलाने के दौरान 10 साल का बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। घटना शनिवार की शाम की है। खरना पूजा के बाद दरवाजे पर बैठा शत्रुधन सहनी के बेटे प्रिंस कुमार को आंख की बगल में रॉकेट लग गया। आनन फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल प्रिंस मूलरूप से मीनापुर के मानिकपुर का रहने वाला है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!