Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

“Breaking; दलसिंहसराय में जवान की गला दबाकर हत्या,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Breaking News:Dalsinghsarai News; दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के साहिट वृंदावन गांव निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र करूणेश कुमार उर्फ चुनचुन सिंह (35 वर्ष) की गला दबा कर बदमाशों ने शुक्रवार की देर रात्रि हत्या (dalsinghsarai News) कर दी. बछवाड़ा थाने की पुलिस ने गोधना गांव स्थित एनएच 28 किनारे में लगी उसकी कार के समीप से शव को बरामद किया है. शव मिलने के बाद बछवाड़ा थाना की पुलिस ने विद्यापतिनगर थाना को घटना की सूचना दी. विद्यापतिनगर थाना की सूचना देने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली.(दलसिंहसराय का ताजा खबर)

आक्रोशित लोगों ने पुलिस के विरोध में की नारेबाजी

एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि मृतक की गले में जख्म के निशान हैं. मृतक के हाथ और पैर टूटे हुए हैं. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र की है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इधर हत्या व अवैध शराब की बिक्री को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर विद्यापतिनगर-दलसिंहसराय मुख्य पथ को साहिट वृंदावन तीन मुहानी के समीप बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. जाम के घंटो बीत जाने के बाद भी पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. इससे लोगों में आक्रोश बना हुआ था. सभी पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे.(दलसिंहसराय का ताजा खबर)

जांच में जुटी पुलिस

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करूणेश कुमार उर्फ चुनचुन सिंह असम राइफल्स का जवान है. वह बीते दिनों छुट्टी पर अपने गांव आया था. परिजनों के अनुसार वह शुक्रवार की शाम अपनी गाड़ी से निकला था. देर रात्रि में विद्यापतिनगर थाना की पुलिस से घटना की जानकारी परिजनों को मिली. घटना की जानकारी पाते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने एक शराब के धंधे में शामिल युवक को हिरासत में लिया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं. इस संबंध में एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में बछवाड़ा थाना को सहयोग कर रही है.(दलसिंहसराय का ताजा खबर)

Kunal Gupta
error: Content is protected !!