Saturday, January 4, 2025
Samastipur

Breaking:समस्तीपुर में यूनियन बैंक के CSP से बदमाशों ने हथियार के बल पर लुटा 2 लाख,जांच मे जुटी पुलिस

Samastipur Breaking;समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र मे स्थित यूनियन बैंक के सीएसपी से बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 2 लाख रूपए लूट लिया है. घटना के दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय युवक ने जब बदमाशों पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाते हुए गोली मार देने की धमकी दी. इसके बाद हथियार लहराते हुए डढ़िया की ओर भाग खड़े हुए.

 

 

घटना को गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे बदमाशों ने अंजाम दिया है. घटना की सुचना मिलते ही कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के साथ नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य एवं डीआईयू की टीम मौके पर पहूँच मामले की छानबीन में जूट गयी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि सीएसपी के संचालक संजय कुमार अपने ग्राहक सेवा केंद्र में बैठे हुए थे. दो ग्रामीण महिलाएं रुपये की निकासी करने आयी थी.

 

 

उसी समय एक ग्लेमर बाइक से तीन की संख्या में बदमाश पहुंचे. सबों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. एक बदमाश बाइक पर ही बैठा रहा. दो सीएसपी में घुसे और पिस्टल के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट शुरू कर दी. बदमाशों ने दराज में रखे करीब दो लाख रुपये निकाल लिए. इसी दौरान एक स्थानीय युवक भी सीएसपी पर पहुंच गया. उसने सीएसपी संचालक के कहने पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. जिसपर तीनों बदमाशों ने उसपर पिस्तौल तान दी. हथियार देख युवक पीछे हटा, इसके बाद सभी बदमाश ताजपुर की ओर भाग निकले.

 

 

 

भाग रहे बदमाशों का स्थानीय युवकों ने कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश मेन रोड छोड़कर डढ़िया वाली सड़क में घुस गये और फरार हो गए. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के पास गिट्टी सीमेंट के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक दिखे भी हैं. पुलिस उनकी पहचान में जुटी है.

 

 

उधर, घटना को लेकर पूछे जाने पर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि शम्भूपट्टी में एक सीएसपी से तीन बदमाशों द्वारा दो लाख रुपए लूट लिये जाने की सूचना मिली है. पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!