Monday, November 25, 2024
Patna

“बिहार का बेटा ज्योति प्रकाश ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल:4 सालों से हैं स्टेट चैंपियन

बिहार के बक्सर के ज्योति प्रकाश ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाकर अपने जिला और गांव का मान बढ़ाने का काम किया है। इस जीत पर सोशल मीडिया से लेकर फोन पर बधाई देने वालों की लाइन लग गई है।

बिहार स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बॉक्सर ज्योति प्रकाश ने 54 से 57 किलोग्राम भार में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। ज्योति प्रकाश ने बताया कि उसका सपना अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बनना है जिसके लिए वह काफी मेहनत करते हैं।

बता दें कि मुजफ्फरपुर में चल रहे तीन दिवसीय (14 से 16 नवंबर तक बिहार राज्य स्तरीय वरिष्ठ महिला-पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बॉक्सर ज्योति प्रकाश स्वर्ण पदक जीत कर आगामी मेघालय के शिलांग में होने वाले राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इस प्रतियोगिता में बिहार के सैकड़ों प्रतियोगी ने हिस्सा लिया, जिसमें चौसा गांव निवासी ज्योति प्रकाश अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर 54 से 57 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

बॉक्सिंग चैंपियन ज्योति प्रकाश के पिता लालजी चौरसिया गैस चूल्हा, कुकर आदि की रिपेयरिंग का काम करते हैं। माता प्रमिला देवी का 2014 में ही निधन हो गया। कहा कि उनका सपना अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बनना है। अभी 3 सालों से स्टेट चैंपियन रह चुके हैं। यह चौथी बार है जो स्टेट चैंपियन बने हैं। इस दौरान सैकड़ों प्रतियोगिता ने भाग लेकर कई मेडल अपने नाम किया है। जीत पर जिले के लोगों द्वारा लगातार बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!