Sunday, December 22, 2024
EducationPatnaSamastipur

“Bihar School Holiday 2024;बिहार सरकार ने जारी किया कैलेंडर,60 दिनों की छुट्टी, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी को खुले रहेंगे स्कूल

Bihar School Holiday 2024;बिहार सरकार के कैलेंडर-2024 जारी करने के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सरकारी स्कूलों में छुट्टी का कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर के अनुसार हिंदू पर्व रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और मकर सक्रांति की छुट्टियों को खत्म किया गया है। वहीं गर्मी और ईद-बकरीद की छुट्टी में इजाफा किया गया है। इतना ही नहीं, गांधी जयंती के दिन छुट्टी नहीं होगी। स्कूलों में ही गांधी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।

शिक्षा विभाग के मुताबिक, गर्मी की छुट्टी 20 से बढ़ाकर 30 दिनों की कर दी गई है, लेकिन गर्मी की छुट्टी के दौरान शिक्षक और अन्य कर्मचारी अन्य दिनों की तरह स्कूल में मौजूद रहेंगे। शिक्षा विभाग के कैलेंडर 2024 के अनुसार दिवाली में एक दिन और छठ में तीन दिनों की छुट्टी रहेगी। तीज और जिउतिया की छुट्टी खत्म कर दी गई है। जबकि 2023 में तीज की दो और जिउतिया पर एक दिन की छुट्टी मिली थी।Bihar School Holiday 2024;

इतना ही नहीं जितने भी मुस्लिम स्कूल या मदरसें हैं उनकी साप्ताहिक छुट्टी अब शुक्रवार को होगी। रविवार को सभी मुस्लिम शिक्षकों को स्कूल आना होगा।वहीं शिक्षा विभाग के इस कदम के बाद राज्यसभा सांसद सुशील ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जातियों में बांटों और अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण से वोट की राजनीति में नीतीश कुमार लगे हैं।

ईद, बकरीद की बढ़ाई गई छुट्टी(Bihar School Holiday 2024;)

अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूलों में होने वाले वार्षिक अवकाश में फेरबदल किया है। प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में अगले साल रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीज और जिउतिया पर होने वाली छुट्‌टी 2024 में नहीं मिलेगी। जबकि ईद, बकरीद, मुर्हरम की छुट्‌टी बढ़ा दी गई है।

स्कूल में मनाई जाएगी गांधी जयंती

कैलेंडर-2024 में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर छुट्‌टी घोषित नहीं की गई है। गांधी जयंती पर राज्य के सभी स्कूलों में ऐनुअल फंक्शन, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती और अन्य महापुरुषों की जयंती मनाई जाएगी।

साल 2024 में सिर्फ 60 छुट्टी

2023 में रविवार सहित 64 दिनों की छुट्‌टी थी, जबकि 2024 के लिए रविवार सहित 60 दिनों की छुट्‌टी दी गई है। राज्य के सभी उर्दू प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों या मदरसों में साप्ताहिक छुट्‌टी शुक्रवार को होगी।ये स्कूल रविवार को खुले रहेंगे। इतना ही नहीं, कोई स्कूल मुस्लिम बाहुल क्षेत्र में है और उर्दू विद्यालय की तरह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश लेना चाहते हैं तो जिलाधिकारी से अनुमति ले सकते हैं।

यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट(Bihar School Holiday 2024;)

पिछले साल ईद की छुट्‌टी 22 अप्रैल को थी, जबकि इस साल ईद की छुट्‌टी 10, 11 और 12 अप्रैल को दी गई है। पिछले साल बकरीद में 2 दिनों की छुट्‌टी थी, जिसे इस साल बढ़ा कर 18, 19 और 20 जून यानी तीन दिनों की कर दी गई है। पिछले साल मुहर्रम की छुट्‌टी एक दिन थी, जबकि इस साल 17 और 18 जुलाई को छुट्‌टी दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!