Wednesday, January 22, 2025
sportsPatna

“38th National Junior Athletics Championship मे बिहार की दुर्गा सिंह को मिला गोल्ड मेडल,दिया बधाई

38th National Junior Athletics Champion- ship ;patna ;तमिलनाडु के कोयम्ब्टूर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के गोपालगंज ज़िले की दुर्गा सिंह ने अंडर 18 आयु वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ 4 मिनट 38 सेकेंट 29 माइक्रो सेकेंड में पूरा कर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा कर बिहार के लिए गोल्ड मेडल से आगाज़ किया । अंतराष्ट्रीय कोच एवं फिजिकल एक्सपर्ट श्री राकेश सिंह की ट्रेनिंग एवं मार्गदर्शन में दुर्गा ने ये उपलब्धि हासिल किया।

बिहार एथलेटिक्स संघ की खिलाड़ी एवं गोपालगंज ज़िले की रहने वाली दुर्गा सिंह की इस उप्लब्धि पर बिहार में खुशी की लहर दौड़ गई ।बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री सलीम परवेज एवं सचिव श्री लियाक़त अली ने संयुक्त रूप से बधाई दिया ।

श्री लियाक़त अली ने इस सफलता हेतु अंतराष्ट्रीय कोच श्री राकेश सिंह को विशेष बधाई तथा उन्होंने बताया कि खिलाड़ियो के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षित एवं अनुभवी अंतराष्ट्रीय कोच एवं फिजिकल ट्रेनिंग एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है जिसका परिणाम है कि बिहार एथलेटिक्स को देश मे होने वाले सभी प्रतियोगिताओं में अपनी मजबूत उपस्तिथि दर्ज हो रही हैं ।

अब नेशनल ही नही बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर तक बिहार के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन देश के लिए करते हुए दिखाई देंगे ।इसे लेकर newstobihar टीम की ओर se ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!