Sunday, December 22, 2024
Patna

बिहार के कॉलेज स्टूडेंट ने देर रात मनाया अपना बर्थडे,सुबह पीला पड़ने लगा पूरा शरीर,रहस्यमयी मौत

बिहार के सीतामढ़ी शहर में रहने वाले सहियारा के कॉलेज के एक छात्र की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उक्त छात्र ने देर रात रिंगबांध पीलीकुटी के पास अपने दोस्त के यहां बर्थडे मनाया था।

सुबह उसका शरीर पीला पड़ने लगा था। 10.38 बजे तक वह लोगों से बात करता रहा। इसके बाद उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थतियों में उसकी मौत से हर कोई सन्न रह गया है।नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। छानबीन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।

फाइन ईयर का स्टूडेंट था आदित्य
मृतक सहियारा थाना क्षेत्र के गजहरवा गांव निवासी धनंजय सिंह का पुत्र आदित्य राज उर्फ आनंद (22 वर्ष) सीतामढ़ी शहर में बीए फाइनल ईयर में पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह दो भाई व दो बहन में सबसे बड़ी संतान था।पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात उसने रिंगबांध पीलीकुटी में सोनबरसा थाने के बगहा गांव निवासी किसी मनोज सिंह के घर बर्थडे मनाया। उनका पुत्र उसका दोस्त था। सुबह 10.14 बजे उसने अपनी बहन से सहियारा में बात की।

अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
आदित्य ने पड़ोस के अपने चाचा के बेटे से भी बात की थी, जिसका बुधवार को ही तिलकोत्सव था। उसने तिलकोत्सव में भाग लेने के लिए दोपहर तक घर पहुंच जाने की बात कही थी।इतने में आदित्य के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके पिता को 10.38 बजे फोन करके बताया कि उसका शरीर पीला पड़ने लगा है। इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर जा रहे हैं। इसी बीच उसकी मौत भी हो जाती है।

नहीं थी कोई भी बीमारी
आदित्य के पिता ने बताया कि उनके बेटे को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। मौत के कारणों की उन्होंने जांच की मांग उठाई। जवान बेटे की मौत की घटना से घर-परिवार में मातम पसरा हुआ है। इधर, शहर में वह जहां रह रहा था तथा बर्थडे मनाया था वहां भी सनसनी फैली हुई है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!