Thursday, January 16, 2025
Patna

Bihar Board Inter and Matric Annual Exam 2024: परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 10 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ कर सकते हैं अप्लाई

Patna।Bihar Board Inter and Matric Annual Exam 2024:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अंतिम अवसर दिया है। परीक्षा फॉर्म शिक्षण संस्थान द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com के माध्यम से 10 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ भरा जाएगा।

 

बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर से कर सकते हैं संपर्क

 

परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की सहायता के लिए इंटर के छात्र 0612-2230039 और मैट्रिक के छात्र 0612-2232074 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

 

बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार के दिए थे अवसर

 

इससे पहले बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराए चुके विद्यार्थियों के जारी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह की गलती के लिए सुधार के अवसर दिए थे। रजिस्ट्रेशन कार्ड में यदि विद्यार्थियों के नाम या उनके माता/पिता के नाम की स्पेलिंग या फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय, आदि से संबंधित गलती हो तो उसका सुधार किया जा सकता था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!