Wednesday, January 22, 2025
BusinessPatna

Best Post Office Saving Scheme; Post Office की ये है,एक बार लगाएं पैसा,ब्याज से होगी लाखों की कमाई!

Best Post Office Saving Scheme; Post Office ,पोस्ट ऑफिस (Post Office) में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए कई सेविंग स्कीम्स (Saving Schemes) संचालित की जा रही हैं. इनमें से एक खास स्कीम निवेशकों को सिर्फ ब्याज के जरिए ही लाखों की कमाई कराती है. जी हां हम बात कर रह हैं, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit Scheme) की. पांच साल की इस योजना में पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी जोरदार मिलता है. इसके चलते ये लोकप्रिय रिटर्न योजनाओं में से एक है. 

 

7.5 फीसदी का मिलता है ब्याज

हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ सेविंग (Saving) करके ऐसी जगह पर निवेश (Investment) करना चाहता है, जहां उसकी रकम सुरक्षित रहने के साथ ही उस पर शानदार रिटर्न हासिल हो सके. इस मामले में अब पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्माल सेविंग स्कीम्स खासी लोकप्रिय साबित हो रही हैं. Post Office Time Deposit Scheme की बात करें तो ये इसमें जबरदस्त ब्याज के साथ ही शानदार बेनेफिट्स मिलते हैं. इस स्कीम में निवेश पर मिलने वाला ब्याज 7.5 फीसदी है.

 

अप्रैल में हुआ था ब्याज दरों में बदलाव

सरकार की ओर से छोटी बचत योजनाओं (Govt Small Saving Schemes) की ब्याज दरों में हर तीन महीने में संशोधन किया जाता है और बीते 1 अप्रैल 2023 को ही पांच साल की अवधि की इस पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में मिलने वाले ब्याज की दर को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया था. इस ब्याज दर के साथ ये पोस्ट ऑफिस स्कीम सबसे अच्छी बचत योजनाओं में शुमार है, क्योंकि इसमें गारंटेड आय के हिसाब से निवेशकों के बीच लोकप्रिय बनती जा रही है.

 

 

इन टैन्योर के लिए कर सकते हैं निवेश

Post Office की इस सेविंग स्कीम में निवेशक अलग-अलग टैन्योर के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इसके तहत 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा किए जा सकते हैं. एक साल के लिए निवेश करने पर 6.9 फीसदी का ब्याज, 2 या 3 साल के लिए पैसे निवेश करने पर 7 फीसदी की दर से और 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस की Time Deposit Scheme में निवेश करने पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. हालांकि, ग्राहक का निवेश डबल होने में पांच साल से ज्यादा का समय लगता है.

 

ब्याज से होगी 2 लाख से ज्यादा की कमाई

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेशकों के पैसे डबल होने का कैलकुलेशन देखें, तो मान लीजिए पांच साल के लिए ग्राहक 5 लाख रुपये का निवेश करता है और इसपर उसे 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, तो फिर इस अवधि में उसे जमा पर 2,24,974 रुपये का इन्टरेस्ट हासिल होगा और निवेश की रकम मिलाकर कुल मैच्योरिटी की राशि बढ़कर 7,24,974 रुपये हो जाएगी. यानी इसमें निवेश से आपको गारंटेड लाखों रुपये की आय कर सकते हैं.

 

 

Tax छूट का भी मिलता है लाभ

Time Deposit स्कीम में आयकर विभाग एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत ग्राहक को टैक्स छूट का लाभ भी दिया जाता है. इस सेविंग स्कीम में सिंगल अकाउंट या ज्वाइट अकाउंट खुलवा सकते हैं. 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का अकाउंट उसके परिजन के जरिए खोला जा सकता है. इसमें कम से कम 1,000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है. जिसमें सालाना आधार पर ब्याज का पैसा जुड़ता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!