Thursday, January 23, 2025
Begusarai

बीसीसीआई के विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बेगूसराय के मुरारी का चयन,लोगों ने दिया बधाई

Begusarai।बीसीसीआई के विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बेगूसराय के नागदह के मुरारी का चयन बिहार टीम के लिए किया गया है। ज्ञात हो कि बिहार का मुकाबला 27 नवंबर को अहमदाबाद में जम्मू कश्मीर के खिलाफ होगा। इस संबंध में जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया की इसके पूर्व भी मुरारी बिहार क्रिकेट लीग के हिस्सा रह चुके है। बिहार का यह मुकाबला जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला जाएगा। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमिटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने मुरारी को बधाई देते हुए कहा कि ये बेगूसराय जिले के लिए गौरव की बात है। मुरारी ने विगत कई वर्षों से संघर्ष किया है जिसका परिणाम आज हम सब के सामने है।

 

मुरारी ने गांधी स्टेडियम व अन्य मैदान पर भी अपने बल्ले से कई यादगार पारी खेल चूके है। मुरारी का चयन बिहार टीम में होने पर बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह, विधायक राजकुमार सिंह, कुंदन कुमार, मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय सिंह, सेंट जोसेफ स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक सिंह, मुकेश कुमार पप्पू, दिलजीत कुमार, मो. दानिश, गौरव भारद्वाज, ललन लालित्य, रंजीत पासवान, राम कुमार, सत्यम कुमार निक्कू सहित अन्य खेल प्रेमी और क्रिकेट प्रेमी ने मुरारी का चयन बिहार टीम में होने पर बधाई और शुभकामनाएं दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!